यह जंगल क्षेत्र है
खूंखार जानवरों से
इलाका अटा पड़ा है
सम्हल कर रहना है
संसद का दरवाजा
अंदर
ठीक तरह से बंद कर लेना है
जानवर जो
अंदर घुस आये है
सदरे रियासत के साथ
कुछ चौधरी
कुछ चौहान बन बैठे हैं
वन विभाग को
सतर्क कर देना चाहिए
रिस्क क्यों लेना
समय रहते कार्रवाई जरूरी है
ये मलेरिया के लार्वा से बहुत बेहतर नहीं हैं
खूब पनप रहे हैं
डीडीटी बेअसर है
ऊपर से
स्पष्ट ऐसा कोई़
दिशा निर्देश भी नहीं है
खबरदार रहना ही
फिल्हाल समाधान है
चाइना मेड एलईडी की
यह चोरबत्ती
बहुत काम की है
खबरनवीसों ने अभी अभी
पलासी शिकस्त की
बहुत बुरी खबर दी है
- राम प्रसाद यादव
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]