Home गेस्ट ब्लॉग इस्लाम के पाखंड और कुरआन का सच

इस्लाम के पाखंड और कुरआन का सच

48 second read
10
3
17,534

इस्लाम के पाखंड और कुरआन का सच

पं. किशन गोलछा जैन, ज्योतिष, वास्तु और तंत्र-मंत्र-यन्त्र विशेषज्ञ

दुनिया में सैकड़ों धर्म है लेकिन ईश्वरवादी सिर्फ तीन (हिन्दू, मुस्लिम, ईसाई) ही है जो किसी भगवान, अल्लाह, गॉड को परमशक्ति मानकर, उनकी इच्छा से इस दुनिया की उत्पति या विनाश मानता है. मजे की बात है इन तीनों धर्मों में ही अनंत पाखंडों और धार्मिक ढोंगों का समावेश है. अन्धविश्वास पर चल रही श्रृंखला में आज कुरआन से जुड़े अन्धविश्वास (आसमान से उतरी हुई है) के बारे में लिखूंगा लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिये कि इस्लाम का उद्भव मुहम्मद द्वारा नहीं बल्कि एक ईरानी राजा के धार्मिक एडवाइजर नोफल द्वारा हुआ था. नोफल ही मुहम्मद को गुफा में ट्रेनिंग देता था और जिसे गुफा से बाहर आने के बाद मुहम्मद आयत बता देता था. इस सब की जानकारी के लिये आप हिस्टोरिकल ऑफ़ सऊदी अरेबिया नाम की पुस्तक (ये सऊदी अरब के इतिहास की आधिकारिक किताब है और आपको नेशनल लाइब्रेरी में मिलना संभावित है) पढ़ें अथवा ईरान के इतिहास को पढ़ें. हालांंकि भारतीय मुस्लिम इसे नकारेंगे और जस्टिफाय करेंगे और शायद कुछ महान अनुयायी अपने संस्कारों का सार्वजनिक प्रदर्शन भी करेंगे लेकिन फिर भी सच तो सच है और उसे झुठलाया नहीं जा सकता. जैसे कि मैं हमेशा कहता हूंं कि सच को दबाया जा सकता है, छुपाया जा सकता है परन्तु मिटाया नहीं जा सकता !




हम बात कर रहे थे कुरआन की, तो साहबानो, दुनिया में 6 प्रकार की कुरान हैं. सभी कुरान एक दूसरे से अलग- अलग हैं और उनकी आयतों की संख्या भी अलग-अलग है और सभी कुरान को मानने वाले एक दूसरे की कुरान को ग़लत कहते हैं. अतः सबसे पहले तो ये निश्चित होना चाहिये कि असली वाली कौन-सी है. उसके बाद हम डिसाइड करेंगे कि वो आसमानी है या इंसानों के द्वारा लिखी हुई है. वे 6 प्रकार की कुरआन निम्नांकित है यथा –

1. कूफी कुरान,  आयत 6236
2. बशरी कुरान,  आयात 6216
3. शयामि कुरान, आयत 6250
4. मक्की कुरान,  आयत 6212
5. ईराकी कुरान,  आयत 6214
6. साधारण कुरान (आम कुरान),  आयत 6666

अब जब कुरआन ही 6 प्रकार की है तो उसमें वर्णित तथ्य भी 6 प्रकार के होंगे. तो इसका मतलब ये हुआ कि जिस शरिया/शरीयत का मुसलमान हवाला देते हैं, वो भी 6 प्रकार का होगा. और अलग-अलग कुरआन मानने वाले लोग अपने-अपने शरिया को सही और दूसरे को गलत मानते होंगे अर्थात भारत में कथित शरीयत तो झूठी और फालतू ही हो गयी और उसकी कोई वैल्यू नहीं बची. वैसे भी 610 ईस्वी से पहले कोई भी मुसलमान नहीं था (मुहम्मद भी नहीं) और दुनिया के पहले दो मुसलमान अबूबकर और खादिजा बने थे !




ज्ञात रहे मुहम्मद ने कभी भी इस्लाम स्वीकार नहीं किया था सिर्फ आयतें सुनाकर शुरू किया था. और अगर किसी मुस्लिम को इसमें कोई संदेह हो या कोई अपने आपको ज्यादा इस्लामिक बुद्धिजीवी समझता हो तो वो किसी भी इस्लामिक साहित्य में से ऐसा एक भी तथ्य निकाल कर बता दे जिसमें लिखा हो कि मुहम्मद ने कलमा पढ़कर इस्लाम कबूल किया हो.

मुहम्मद का वो चाचा अबू तालिब (जिसने मुहम्मद को पाला था) ने भी इस्लाम स्वीकार नहीं किया और यह तक कहा कि ‘मुझे पता है कि तुम पाखण्ड कर रहे हो.’

अबू तालिब तो छोड़िये हमजा, अब्बास सय्यदा सफिया इन तीन (दो चाचा और एक चाची) को छोड़कर चाचा के परिवार के 14 लोगों में से किसी ने भी मुसलमान बनना मंजूर नहीं किया. इसके अलावा मुहम्मद की 13 बीबियांं और 40 रखैलें मजबूरी के कारण मुसलमान बनीं.




मुहम्मद के चाचा-चाची के वो नाम जिन्होंने न तो इस्लाम स्वीकार किया और न ही मुसलमान बने यथा – अबू तालिब, अबू लहब, जुबैर, मकवान, सफ़र, हारिस, उम्मे हकीम (बैजा), अरूही, अतैका, बर्रा और अमीना इत्यादि था.

(उस समय के पश्चिम के इतिहासकारों ने इस्लाम को एक विश्वस्तरीय लूट अभियान बताया था)

अभी तो बहुत कुछ बाकी है लेकिन इतने में ही यदि किसी मुस्लिम का इस्लाम खतरे में आ गया हो या किसी को बुरा लग रहा हो तो बता देता हूंं कि मैं पोस्ट के अंत में हमेशा ही डिक्लेमर डालता हूंं कि मैं किसी धर्म का विरोधी नहीं मगर उनमे फैले ढोंगों और पाखंडों का खुलासा करता हूंं और अब तो वैसे भी इस्लाम की असलियत दिनों-दिन खुल रही है. जो जितना जल्दी इस्लामिक पाखण्डों को समझ लेगा और पाखंडों से दूर हो जायेगा, उतना उसके लिये अच्छा होगा वरना बांंकियों की तरह अंधविश्वासी का तमगा तो उसके साथ सदैव से लगा ही है.




अब इस्लामिक पाखंडों के कुछ और उदाहरण पढ़िये. यथा – इस्लाम कहता है कि अल्लाह की कोई छवि नहीं है अर्थात वो निराकार है. अगर अल्लाह की कोई इमेज (छवि) नहीं है तो उसने मुहम्मद या जिब्राइल से बात कैसे की ? और कुरान की आयतें कैसे बोली ? या फिर मुहम्मद और जिब्राइल ने अल्लाह को कैसे देखा ?

ऐसा इसलिये क्योंकि मुहम्मद हमेशा नोफल द्वारा रटवायी गयी लाइनें गुफा से बाहर आकर बोल देता था और उसे आयत बता देता था जबकि नोफल ने इस्लाम का आधार बाइबिल से लिया था और बाइबिल यहूदी धर्म पर आधारित है. अतः जो बातें यहूदी और ईसाई धर्म में है वो ले ली गयी लेकिन उनका आपस में कोई कनेक्शन दिखाई न दे इसलिये वो संदर्भ हटाकर इस्लाम बनाया गया. और इसीलिये इस्लाम में ज्यादातर तर्कों के जवाब नहीं हैं. और ईशनिंदा कानून भी इसीलिये लागू किया गया ताकि कोई सवाल न कर सके और जो करे उसे मार दिया जाये अर्थात इस्लाम की कलई न खुले और पाखंडों का सिलसिला यूं ही चलता रहे !




इस्लाम का एक और उदाहरण ‘वती उल मौती’ है और जो मुसलमान इसके बारे में जानते हैं, वो चुप रहेंगे मगर जो नहीं जानते हैं वो अपने संस्कारों का सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगे. ‘वती उल मौती’ का अर्थ होता है लाश के साथ संभोग (यहांं ये भी दिमाग में रखे कि ये सिर्फ औरतों की लाशों के साथ किया जाता है ताकि उन्हें जन्नत नसीब हो सके). अर्थात जीते जी तो इस्लाम में औरतों के साथ सबसे ज्यादा दुर्व्यवहार और उनकी स्वतंत्रता पर पाबंदी है ही, मरने के बाद भी बेचारी की लाश तक को भंभोड़ा जाता है (हालांंकि ये सब के साथ नहीं है. मगर बहुत से ऐसे मुर्ख हैं जो ऐसी परम्पराओं को अब भी वहन करते हैं.)

(सुना / पढ़ा तो यहां तक है कि खुद मुहम्मद ने भी अपनी चाची (अबू तालिब की बीवी जिसने मुहम्मद को पाला था) फातिमा को बरजख से बचाने के नाम पर उसके साथ ‘वती उल मौती’ को अंजाम दिया था. इसके बारे में जामीअल सगीर – वाक्य संख्या – 3442 4 – में तफ्शील से लिखा है. मगर ऐसा मैंने किसी भी आधिकारिक इतिहास में नहीं पढ़ा है. अतः इस मुहम्मद वाले तथ्य की सटीकता थोड़ी संदेहास्पद है !)




वैसे ये तथ्य अपनी जगह सही है कि इस्लाम में औरत की कोई हैसियत नहीं है, भले ही इसे ऊपरी तौर पर कोई कितना ही जस्टिफाय करे लेकिन असल में इस्लाम में औरत कनीज (दासी) की तरह मानी गयी है. और मैंने यह भी देखा है कि भीमटो के साथ मिलकर ब्राह्मणों और मनुस्मृति को कोसने वाले मुसलमान (सारे नहीं, इनमें कुछ अपवाद भी हैं) शरीयत में कितना अंधविश्वास करते हैं. और शरीयत के तहत तो खुदा औरतों को हमेशा दोजख में ही भेजेगा. मुझे तो ये कभी समझ नहीं आया कि आखिर मुस्लिम औरतों ने ऐसा क्या पाप कर दिया है कि चाहे वो कुछ भी कर ले, अल्लाह उनको जहन्नुम में ही डालेगा ? (अगर जन्नत जाना है तो ‘वती उल मौती’ के नाम पर अपनी लाश की दुर्गत करवानी पड़ेगी) इन बेचारी औरतों के लिये अल्लाह ये नियम बदलता क्यों नहीं है ?

जीते जी मर्दोंं की दासी बनकर रहे, बुर्के में रहे, बच्चे पैदा करने की मशीन बनी रहे, गैर-मर्दोंं के सामने न जाये, गैर-मर्दोंं से पर्दा करे और अपने मर्द की सभी इच्छाओं (खासकर सेक्स) को पूरा करती रहे, फिर चाहे उसकी इच्छा शामिल हो या न हो, उसका कोई महत्व नहीं. और वो ही मर्द तीन तलाक देकर उसे कभी भी चलता कर देता है. और फिर से मन हो गया तो हलाला के नाम पर उसे गैर-मर्द के साथ सोने पर मजबूर भी करता है, अब इसे पाखंड न कहे तो और क्या कहे ?




एक तरफ तो गैर-मर्द के सामने उसका हाथ और मुंह भी नहीं दीखना चाहिये लेकिन दूसरी तरफ गैर-मर्द के साथ सोने पर ही हलाला होगा. हांं, कुछ लोग हलाला को भी जस्टीफायड करेंगे. लेकिन वे कितना ही जस्टिफाय क्यों न करे लेकिन क्या वे ये साबित करेंगे कि किसी भी औरत के शौहर के अलावा दूसरा कोई भी आदमी उस औरत के लिये गैर-मर्द कैसे नहीं है ? खासकर जिसके साथ हलाला की रस्म अंजाम होती है और जबरन उसे चरित्रहीनता के लिये मजबूर किया जाता है ?

हिन्दुओं की तरह ही मुस्लिमों में भी कट्टर जातिप्रथा है. मुसलमानों में सर्वाधिक संख्या पसमांदा मुसलमानों की है जो कि कुल मुसलमानों का लगभग 80% है, और वे अंसारी, कुरैशी, सैफी, मंसूरी, शक्का, सलमानी, उस्मानी, घोषी गद्दी/गद्दाफी इत्यादि फिरको में बंटे हैं और मुस्लिम एकता की बात करने वाले अशराफ मुस्लिम (धर्म परिवर्तन से पूर्व ब्राम्हण थे) आज मुसलमानों के ठेकेदार हैं. और ये अशराफ़ को छोड़कर दूसरे मुस्लिमों में शादी भी नहींं करते. खासकर अहमदिया मुसलमान (धर्म परिवर्तन से पूर्व निम्नजातियों के दलित और पिछड़े) सबसे निम्न और निकृष्ट माने जाते हैं.




इस्लाम के अनुसार जब बुतपूजा हराम है तो फिर मजारों को क्यों पूजा जाता है ? (कोई अतिबुद्धि जलवा दिखाये उससे पहले उसे बता दूंं कि इस्लाम में बूत की व्याख्या में ये बताया गया है क़ि पत्थर से बना वो आकार जिसमें किसी अन्य की शक्ति मानकर पूजा जाये). अरे बूत और शक्ति भी छोडो, इस्लाम में तो कब्रों का कॉन्सेप्ट ही नहीं है. खुद तुम्हारी ही आसमानी किताब कुरान के अनुसार, ‘जब कोई मरे तो सिर्फ उसे दफनाये न कि उसकी कब्र बनाये अर्थात जमीन खोदे मुर्दे को गाड़े मिटटी डाले और जमीन बराबर करके चले आये’ तो फिर ये कब्रिस्तानों के नाम पर बड़ी-बड़ी जमीने क्यों हथिया रहे हो ? इस्लाम में तो इसे हराम कहा गया है. ये तुम्हारा दोगलापन समझा जाये या फिर धन, जोरू और जमीन की बात में अल्लाह को किसी कोने में बिठा देते हो ? एक और बात अगर इस्लाम में बुत पूजा हराम है तो मक्का के काले पत्थर के सामने क्यों झुकते हैं ? क्या ये इस्लाम के नियम अनुसार बुतपरस्ती नहीं है ?




बहरहाल, बातें और भी है लेकिन फिर किसी दूसरी आलेख में करेंगे. ये आलेख तो सिर्फ इसीलिये लिखी है कि पिछले दो दिनों से कुछ मुर्ख मुस्लिम ज़मज़म वाली पोस्ट को लेकर उधम मचा रहे हैं और मुझे इस्लाम की महानतायें गिनवा रहे हैं. और बता रहे है कि इस्लाम दुनिया में सबसे तेज गति से फैला दीन है. तो मैं उनसे कहना चाहता हूंं कि तेजी से तो सिर्फ छुआछूत की बीमारियांं फैलती है. अथवा प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसी गलत चीज़े फैलती है, तो क्या हर वो चीज जो तेजी से फैलती है ‘वो बढिया ही है’ ऐसा कहना तर्क-संगत होगा ?

एक बात याद रखना – मेरे पास सिर्फ तुम्हारे ही नहीं सारे धर्मोंं के पाखंडों की पोल है और जो ज्यादा उधम मचायेगा उसके धर्म के पाखंडों के बारे में उतना ही ज्यादा लिखूंगा.
अतः उत्पात मचाने के बजाय अपने धर्म के पाखंडों को पहचानों और उसे दूर करने का प्रयत्न करो (कम से कम खुद तो छोड़ ही सकते हो).




नोट : किसी भी धर्म का मखौल उड़ाना मेरा ध्येय नहीं है बल्कि धर्म में फैली अंधी आस्था और कुरीतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करना मेरा लक्ष्य है. मैं सभी धर्मोंं की कुरीतियों और रूढ़ियों पर अक्सर मैं ऐसे ही तथ्यपूर्ण चोट करता हूंं इसीलिये बात लोगों के समझ में भी आती है और वे मानते भी हैं कि मैंने सही लिखा है. जो लोग दूसरे धर्मो का मखौल उड़ाते हैं उनसे मैं कहना चाहता हूंं कि मखौल उड़ाने से आपका उद्देश्य सफल नहीं होगा और आपस की दूरियांं बढ़ेंगी तथा आपसी समझ घटेगी. अतः मूर्खतापूर्ण विरोध करने के बजाय कुछ तथ्यात्मक लिखे.




Read Also –

करिश्माई आब-ए-जमजम या अंधी आस्था का कुआंं
स्युडो साईंस या छद्म विज्ञान : फासीवाद का एक महत्वपूर्ण मददगार




प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे.] 




ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

10 Comments

  1. Md wajahat

    June 30, 2019 at 5:24 pm

    Galat information dena bnd kr, puri duniya jaanti hy k quraan 1 hy tere jyse laffaz apni maa k nhi hote , galat baate bata kr logo ko bharkaa raha hy sala kutta,

    Ek baap ki aulaad hy to iyna bataya tune q nhi khud hi saari dalil bhi dikha di

    Reply

    • Rohit Sharma

      July 1, 2019 at 5:33 pm

      तुझमें और संघी में कोई फर्क नहीं. अपना फर्जी ज्ञान और बकबास यहां से लेकर दफा हो. तुम और संघी एक पलड़े के वहसी जानवर हो. http://www.pratibhaekdiary.com/siway-haramkhoro-kr-musalman-96/

      Reply

  2. K Sarkar

    July 2, 2019 at 8:09 am

    बहुत सही विश्लेषण किया गया है. इन धर्मों के पोंगापंथों से जितनी जल्दी हो छुटकारा मिलना चाहिए.

    Reply

  3. NARENDRA Singh

    July 17, 2020 at 1:04 pm

    मुझे एक बात जाननी थी कि क्या मोहम्मद साहब ने इस्लाम प्रचार के लिए किसी अन्य देश पर भी हमला किया था ??

    Reply

    • Rohit Sharma

      July 31, 2020 at 12:06 pm

      नरेन्द्र जी, आपके सवाल का जवाब इस लेख में दिया जा रहा है. उम्मीद है आपको आपके प्रश्न का जवाब मिल जायेगा. प्रश्न पूछने के लिए धन्यवाद!
      http://www.pratibhaekdiary.com/kya-muhammad-ne-islam-prachar-ke-liye-isi-anya-desh-par-hamala-kiya-tha-1049/

      Reply

      • Faizan

        February 12, 2024 at 6:25 pm

        Bhai sirf ek baat bolna kya tumhe pata hai ki ayat kya hoti hai quran me total lagbhag 6666 ayat hai agar Bismillah ko chorr de toh
        hasi aati hai tum par jisne kuch ayato ko alg kr ke ek alag quran ka naam de diya .
        Ayat mtlb ek sentance tum paglo kya hi pta hai vaise or ye वती उल मौती’ kanha padh liya tumne
        Kabhi hadis padhi bhi hai or पैगम्बर khud ek Muslim family se toh kalma padh kr musalman hona ek gair muslim ke hota hai or buth puja nhi hoti kabhi mazaro ke pass ja kr dikhna pura process kya hota hai or janha tak kabri stan or kabar ki baat hai toh quran ki ayat 5: 31 padh lena
        Shyad tugh chutiye ko ye batein pasand na aye but pehle apne dharam ko dikh le

        Reply

  4. Ankit Shukla

    May 30, 2023 at 7:32 am

    Ek bat batao bhai aap jain ho aur ye jo jain muni Nange hokar ghumte h usme konsa science chupa hua h aur isko kaise justified karoge.

    Reply

  5. Shah

    August 13, 2023 at 11:51 am

    First of all mind your language and i m clearly saying that all the things there is all are wrong and the person who wrote this also wrong muje sharam ati h ap jese logo PR jo galat jankaari de kr logo ko galat raste pe le jate jo ldai karwate h sbse bdi atankwadi to ap h jo esa write krti h laanat h ap PR jo itne paak mazhab k bare m esa bolti h sharam kriye itna sb likhne k bad bi apke jara si sharam na hogi jitna ap pdhi hogi na uss se 100 Guna apko Qur’an bta dega or ap hamare Nabi ki bare m galat bolegi ap ko lgta h ki ap logo ko glt bat bta kr unko apni trf kr legi voh jahil hi hoga Jo apko support kre idiot…

    Reply

    • ROHIT SHARMA

      August 15, 2023 at 4:09 am

      आपने विशेषण के अलावा इस आलेख के तथ्यों पर एक शब्द भी खर्च करना मुनासिब नहीं समझा. धर्म, चाहे वह कोई भी हो, मेहनतकश जनता के लिए खतरनाक है. उसके मेहनत की कमाई को लूटने का औजार है. यह सच है कि मोहम्मद साहब ने समाज की कुरितियों को दूर करने में बड़ी भूमिका निभाई, समानता की बातें सिखलाई. लेकिन आज अंततः वह धर्म के रुप में ही स्थापित हुआ. हमारा स्पष्ट मानना है कि धर्म जनता की अफीम है, इसलिए फौरन धर्म को त्यागे और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाये.

      Reply

  6. Shahnawaz

    December 21, 2024 at 3:42 am

    Bhai pahle padho uske bad galat bolna jab puri duniya mein sati partha aam tha ladkiyon ko jinda dafnaaya jata tha log alag alag bhagwaan ko mante burayion mein mubtala the insano ko becha aur kharida jata tha us samay nabi sahab ne vidhwaaon se shadi kar ke dikhaya yaha tak log vidhwa se shadi nhi karte the . Bhai tumhe likhkar jyada nhi bata sakte lekin tum dusre ke dharm ki burai karte ho apne dharm ko dekho jismein ling ki pooja, aneko devi dewtao ki pooja, aghori baba, maile kuchaile rahna, gana bajana, sharaab peena, bhole baba pe bhang chadhate hai bolte hai khud bhang peete the, holi ke mein holika dahan karna, aurat ko jalana, rang abeer khelna dusron ko takleef dena holi ke samay news padhi hogi kitne sharaab pee kar jaan tak de dete hai, mandir ka poojari sirf pandit ho sakta hai, dalit nhi, dalit ko mandir jane par marna, marna to dur jaan le lete hai, deepawali mein patakhe itna chhorna ki kisi ki ghar jal jaye, vivah film dekho ho 1000 babai n nhate n dhote hai ab n shri krishna ji kitne goliyaan rakhe the. Kya kabhi id ki nmaz, ya koi bhi festival par shanti bhang ho sab festival par namaz padhte hai ab mat kahna bakrid ke din bakra hala karte hai ab main tum se puchta hu kya hindu bakre ki meat nhi khate bas itna samajhna islaam is the best in the world.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

100 साल बाद, एक बहादुर युवक की शहादत…कायरों के लिए नफरती प्रोपगेंडे का टूल बन गई है

असेम्बली बमकांड प्रोपगंडा इवेंट था. ऐसी योजना, जिससे नौजवान भारत सभा, HSRA और उसके विचार क…