Home कविताएं अगर आप मुसलमान पैदा हुए…

अगर आप मुसलमान पैदा हुए…

0 second read
0
0
16

आप हिन्दू होकर
नास्तिक हो सकते हैं
वेद ईश्वर गीता का
विरोध कर सकते हैं
और नास्तिक होकर भी
समाज में
सर्वाइव कर सकते हैं

आप ईसाई होकर
बाइबिल यहोवा ट्रिनिटी का
इनकार कर सकते हैं
कोई आपको
बेदखल नहीं करेगा

लेकिन
अगर आप
मुसलमान पैदा हुए हैं
तो आपके लिए
जिंदगी के मायने
आख़िरत की तैयारी से ज्यादा
और कुछ नहीं
सुन्नते नबवी के अनुसार जियो
और
आख़िरत के बारे में
नबी की फैंटेसी को
हासिल करने के
हसीन ख्वाबों को साथ लेकर
खत्म हो जाओ…

कुरान में जो लिखा है
सब सच है
माथा रगडिये
और गिड़गिड़ाते मर जाइये
नबी ने जो भी कहा है
सब सच है
सर झुकाइये
और मानते चले जाइये…

सवाल करने की
कोई गुंजाइश नहीं
इनकार किया तो
वही सर
तन से जुदा कर दिया जाएगा
या आपको
मुर्तद मान कर
आपसे रिश्ते नाते
तोड़ लिए जाएंगे
आपके लिए
समाज के दरवाजे
बन्द कर दिए जाएंगे
और आप
घुट घुट कर
बेमौत मर जायेंगे
इसलिए
ज्यादातर मुल्हिद
इस्लाम की हकीकत
जानते हुए भी
सामने नहीं आते और
सब कुछ जानते हुए भी
खामोशी की चादर में
खुद को छुपाये रहते हैं…

इनमें से कुछ
मुझ जैसे भी होते हैं
जो सबकुछ झेल कर भी
और जान पर खेल कर भी
सच्चाई की जिद पर
अड़े होते हैं
सीना ताने
जहालत के खिलाफ
खड़े होते हैं

  • शकील प्रेम

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • औरतें अक्सर झूठ बोलती हैं…

    औरतें अक्सर झूठ बोलती हैं, झूठ बोलकर वे सखियों से मिल आती हैं, बेटी की मार्कशीट खोजने का द…
  • जीवन – मृत्यु

    हरेक रोज़ हज़ारों मरेंगे हज़ारों चितायें जलेंगी हज़ारों बेघरों को आश्रय देगी श्मशान भूमि ज…
  • कॉमरेड जीसस को लाल सलाम !

    जीसस ने बचपन से बहुत आकर्षित किया चरवाहे के घर पैदा हुआ भेड़ें चराता रहा एक निर्दोष जीवन जि…
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

एक आम आदमी धर्म भी बचाए और देश की प्रोडक्टिविटी भी बढ़ाए, बदले में उसे क्या मिलेगा ?

इधर हाल के दो वक्तव्य काबिलेगौर हैं. हालांकि, प्रत्यक्ष तौर पर उनमें आपसी कोई संबंध नहीं द…