चलूंगी न आपके साथ
वहां
जहां आसमान झुकता है ज़मीन पर
और हरेक मौसम रहता है
सूखे से महफ़ूज़
जहां बारिशों का डेरा है
और है जाड़ों की गुनगुनी धूप की छुअन
चलूंगी न आपके साथ
कहा था उसने
अपने अंदर समेटते हुए
कई जेठ की उदास दुपहरी
अपने आंचल के कोर में
गिरह बांधते हुए
कई अचल सिक्कों की नेमतें
कहा था उसने
अस्ताचल धूप की किरणों में
ढूंढते हुए सुबह
मैं भी एक धोखे को जीते हुए
दे रहा था धोखा
मालूम था मुझे मेरी सरहदें
लेकिन, मजबूर था
उल्फ़त के आगे
उसका चलने में
और मेरे चलने में फ़र्क़ था
और एक दिन
चली गई वो
मेरी सरहदों के पार
मुझे इंतज़ार तो है
लेकिन, यक़ीन नहीं है
फिर भी
इस कहानी का अंजाम
वैसा नहीं है
जो तुम्हारे ज़ेहन में है
मैं
आज भी उसका हूं
और वो मेरी
मेरी…
- सुब्रतो चटर्जी
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]