मुसलमान के पक्ष में क्यों लिखते हो ? क्या तुम्हारा पिता मुल्ला था ?? क्या तुम्हारी मां के किसी मुसलमान से रिश्ते थे ? क्या तुम अपना हिंदुत्व भूल गए हो, क्या क्षत्रिय धर्म भूल गए हो ?? जवाब दूं इसके पहले एक मजे की बात बताता हूं.
मजे की बात यह है कि पाकिस्तान वालों ने कभी पाकिस्तान मांगा नहीं था… ! जी हां, जो आज का पाकिस्तान है, यानी, बलूचिस्तान, सिंध, पंजाब, खैबर एजेंसी और बंगाल की आम जनता ने पाकिस्तान नहीं मांगा था.
बल्कि बलूचिस्तान पर तो पाकिस्तान ने बाकायदा जबरिया कब्जा किया. केवल गिलगित-बाल्टिस्तान है, जिसने कश्मीर स्टेट से विद्रोह करके, पाकिस्तान से मिलने का प्रपोजल दिया था. पर वह तो बंटवारा हो जाने के बाद की बात है.
इसके पहले, खैबर, सिंध और पंजाब जहां हिन्दू महासभा और मुस्लिम लीग की सरकारें थी, वहां की विधानसभा ने पाकिस्तान बनाने का प्रस्ताव पास किया था. यह सदन में बैठे विधायकों का फैसला था. वहां गठबंधन सरकारें इसलिए बन गयी थी कि मुख्य धारा का दल कांग्रेस, पिछड़ गया था.
उसके वोट बंट गए, जिन्ना और सावरकर के मेल से सरकारें बनी. इन नालायक सरकारों ने पाकिस्तान बनाने का प्रस्ताव पास किया तो इतिहास के विद्यार्थी जानते हैं, कि जहां जहां कांग्रेस पिछड़ी…वो इलाका पाकिस्तान बना है.
बहरहाल, जमीनी तौर पर पाकिस्तान के हिमायती उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग थे. यहां जीत कांग्रेस की हुई मगर कोई 16 लाख वोट, मुस्लिम लीग को मिले थे. ये वोट सिर्फ मुस्लिम एलीट के थे. क्योकि वोटिंग राइट ही 4% एलीट लोगों को था. नवाब, राजें, टैक्सपेयर्स, यूनिवर्सिटी शिक्षित 25 वर्ष से ऊपर की उम्र वालों को वोटिंग राइट था. गरीब गुरबे मुसलमान ने तो न लीग को वोट किया, न कभी पाकिस्तान मांगा.
तो जिस भूभाग पर पाकिस्तान बना, वहां के मुसलमान पाकिस्तान नहीं मांग रहे थे, पर उनकी छाती पर बन ही गया. तो घर छोड़कर कहीं जाने का औचित्य न था. वे अपनी जगह बने रहे. मगर यूपी, बिहार, बंगाल के पश्चिमी इलाके और शेष भारत के मुसलमानों को विकल्प था कि वह हिंदुस्तान में रहें या पाकिस्तान जायें.
यह ऐतिहासिक चयन है. यह हजारों सालों में कभी कभार ही खड़ा होने वाला सवाल है. एक समाज को, पूरी कौम को अपनी नेशनलिटी चुननी है. यह सवाल ऐतिहासिक था. इसका जवाब उतना ही ऐतिहासिक था. इन लोगों ने हिंदुस्तान चुना, भारत चुना, भारत की मिट्टी चुनी.
तो मुझसे अक्सर सवाल होता है कि मुसलमान के पक्ष में क्यों लिखते हो ? क्या तुम्हारा पिता मुल्ला था ? क्या तुम्हारी मां के किसी मुसलमान से रिश्ते थे ? क्या मैं अपना हिंदुत्व भूल गया हूं ?? क्या क्षत्रिय धर्म भूल गया हूं ?? नहीं सर. याद है.
क्षत्रिय धर्म ही याद है. श्रीराम का वह गुण याद है, जिस बूते उन्हें शरणागत वत्सल कहा जाता है. फिर तो ये शरणार्थी नहीं, मोहाजिर नहीं. यह उनका अपना देश है.
जब मौका आया था, इनके पुरखों ने इस मिट्टी का चयन किया है. मुझ पर, आप पर तो यह मिट्टी जन्म के हादसे से थोपी गयी. मुझे चयन करने, अपनी वफादारी साबित करने का मौका ही कहां मिला !
इन्हें मिला था. इन्होंने साबित किया है. मगर भारत में आस्था, सिर्फ गांधी के नाम और नेहरू की सरकार के भरोसे नहीं बनी थी. यह किसी ऐसे पड़ोसी के बूते थी, जो उन्हें भरोसा दिला रहा था. तनकर कह रहा था कि मेरे रहते, तुम्हारा कुछ न बिगडेगा.
तो जिस गांव, जिस शहर, जिस समुदाय में कोई मजबूत हिन्दू खड़ा होकर उन्हें आश्वस्त कर रहा था, सुरक्षित महसूस करा रहा था, वहां पर ही मुसलमान रुके. आज तक रुके हैं.
मैं उसी मजबूत हिन्दू की अगली पीढ़ी हूं, जिसे अपने पुरखों के वचन का मान है. जो उस वचन की गरिमा को डूबने नहीं देना चाहता. उस पुरखे को आज झूठा नहीं होने देना चाहता. तो सवाल गलत है आपका. मेरा उत्तर यह है सर कि मेरा पिता मुल्ला नहीं था. मेरा पिता, मेरे पुरखे, हिन्दू थे. बड़े मजबूत हिन्दू थे.
- मनीष सिंह
Read Also –
मुसलमान : आप जैसे हैं आपको वैसे ही लोग मिलेंगे…!
मुसलमानों के बारे में दो गलतफहमियां
हम इस देश के करोड़ों मुसलमान को क्या संदेश दे रहे हैं ?
भारत विचार परंपरा में नास्तिक दर्शन है और आरएसएस वर्चस्ववाद का पोषक है
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]