शकील अख्तर
भारतीय मुसलमानों के लिए यह सोचने का समय है. जिस वक्त दुनिया के सबसे कट्टर देश ईरान में हिजाब के खिलाफ एक लंबा सफल आंदोलन हुआ, उस वक्त हमारे यहां कुछ लोग हिजाब की अनिवार्यता के लिए लड़ रहे थे. और उनमें से एक बार-बार मामले को गर्म करने के लिए ‘हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी’ जैसी बेमतलब बयानबाजी कर रहे थे. उनका उद्देश्य था इसके बहाने हिन्दुओं को संदेश देना कि एक दिन न केवल मुसलमान प्रधानमंत्री होगा बल्कि वह एक पारंपरिक धार्मिक स्त्री होगी. जाहिर है यह भाजपा के पक्ष में जाने वाला संदेश है और भाजपा इसका पूरा फायदा उठा भी रही है. उसका एक मात्र गेम हिन्दु मुस्लिम है और ओवेसी के इन बयानों से उसे हिन्दुओं के ध्रुवीकरण में मदद मिलती है.
भाजपा के बाहर से मददगार केवल देश भर में हर जगह जा जाकर चुनाव लड़ रहे असदउद्दीन ओवेसी ही नहीं हैं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के वी. सी. डॉ. तारिक मंसूर जैसे लोग भी हैं, जिनका ध्यान विश्वविद्यालय की हालत सुधारने में नहीं बल्कि अखबारों में लेख लिखकर मुसलमानों से बीजेपी के पक्ष में अपील करने पर है. अखबारों में लिखे अपने लेख में उन्होंने भाजपा द्वारा पसमांदा मुसलमानों के लिए किए जाने कामों को गिनवाया है, मगर यह भूल गए कि पसमांदा मुसलमानों को आगे बढ़ाने में अगर देश के किसी एक संस्थान का सबसे ज्यादा हाथ रहा है तो वह एएमयू है, जहां के वे वीसी हैं.
पसमांदा मुसलमानों ने सबसे ज्यादा उच्च शिक्षा एएमएयू से ही हासिल की है और उसकी वजह है उसका रेजिडेन्शियल यूनिवर्सीटी होना. गरीब पसमांदा मुसलमान ही नहीं दूसरे धर्मों के पिछड़े इलाकों के लड़के लड़कियों ने भी यहां कम खर्चें पर उच्च शिक्षा प्राप्त की है. उसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है. मगर फिलहाल तारिक मंसूर अपना कार्यकाल और बढ़ाने के लिए मोदी जी की तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए हैं. उनका पांच साल का विवादों से घिरा कार्यकाल पूरा हो चुका है. एक साल का एक एक्सटेंशन वे ले चुके हैं और एक और एक्सटेंशन के लिए वे मुसलमानों को भाजपा में भेजने के लिए जुटे हुए हैं.
भारत के सभी समुदायों में अभी भी सबसे ज्यादा जज्बाती और राजनीतिक बुद्धि का इस्तेमाल न करने वाला तबका मुसलमान ही है. सच्चर कमेटी के रिपोर्ट में मुसलमानों के लिए लिखा था कि दलितों से बुरी हालत ! शिक्षा, नौकरी, सामाजिक सुधार और पोलिटिकल सेंस (राजनीतिक समझ) न होना और जज्बात में सबसे जल्दी बहना.
मुसलमानों के नेता चाहे वे राजनीतिक हों, धार्मिक हों या सामाजिक अगर चाहते तो इस जज्बाती कमजोरी का भी फायदा उठाकर अपने लोगों को शिक्षा की तरफ मोड़ देते. तालीम की जज्बात की हवा बहा देते, मगर राजनीतिक नेताओं ने केवल वोट के लिए उनकी भावनाओं का इस्तेमाल किया, धार्मिक नेताओं ने अपने अपने फिरके ( पंथ) को मजबूत करने के लिए और सामाजिक नेताओं ने खुद के निहित स्वार्थ के लिए.
उच्च शिक्षा, उच्च पदों पर मुसलमान की संख्या लगातार गिरती जा रही है. राजनीति में भी कोई बड़ा मुस्लिम नेता नहीं रहा है. कांग्रेस में नंबर एक के नेताओं में कोई नहीं है. अहमद पटेल के न रहने और गुलामनबी आजाद के पार्टी छोड़ जाने के बाद उपर की नेतृत्व पंक्ति मुसलमानों से पूरी तरह खाली है. यह पहला मौका है जब कांग्रेस में कोई टॉप के नेता नहीं बचा. यह मुसलमानों के लिए तो नुकसानदेह है ही कांग्रेस के लिए भी है. कांग्रेस ने भी बाहर से आदमी लाकर मुसलमानों का कोटा भरा.
हामिद अंसारी को एक बार नहीं दो-दो बार उप राष्ट्रपति बनाया गया. अभी कोई पूछ रहा था कि क्या अंसारी यात्रा में गए ? हमने कहा यह सवाल पत्रकारों से नहीं खुद अंसारी या कांग्रेस से पूछना चाहिए. आज भाजपा को किसी गांव में भी दलित मार्च की जरूरत पड़ जाए और वह चाहे तो निवर्तमान राष्ट्रपति कोंविद एक मिनट के नोटिस पर वहां आ जाएंगे. आखिर बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रपति को भी नागपुर बुला ही लिया था, प्रणव मुखर्जी सिर झुका कर गए और वहां सिर नवा कर आ गए.
खैर तो मुस्लिम नेतृत्व कांग्रेस के पास नहीं है, भाजपा को जरूरत ही नहीं है. एक मुख्तार अब्बास नकवी नाम मात्र के थे तो उन्हें भी हटा दिया जबकि भाजपा के लिए उनकी सेवाएं भाजपा के किसी भी नेता से कम नहीं थी. सपा और आरजेडी में भी कोई नहीं बचा है. मुस्लिम नेतृत्व राजनीति से पूरी तरह गायब है.
बस कुछ पुराने बुद्धिजीवी बचे हैं तो उनकी बात भी एएमयू जैसे संस्थान भी बाहर नहीं आने देते. पिछले दिनों वहां एक कार्यक्रम में प्रसिद्ध इतिहासकर इरफान हबीब का एक भाषण हुआ. यूनिवर्सिटी ने उसकी खबर रोक दी. इरफान हबीब दक्षिणपंथियों के निशाने पर तो हमेशा से रहे, अभी केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तो उन्हें गुंडा तक कह दिया और अब खुद वह यूनिवर्सिटी जिसका नाम उन्होंने अपने ऐतिहासिक शोधों से दुनिया भर में रोशन किया वह उनके भाषण से घबरा रही है. उसकी खबर बाहर जाने से रोक रही है.
वक्त के मुताबिक मुसलमानों को सोचना चाहिए कि उन्हें आज सबसे ज्यादा जरूरत किस चीज की है. भाजपा उन्हें चारों तरफ से घेर रही है. वह अपने अजेन्डे पर कायम रहेगी. मुसलमान उसमें कुछ नहीं कर सकता. अगर कर सकता है तो बस इतना कि वक्त को समझे और उसके मुताबिक अपनी सोच बनाए. जैसे केन्द्र सरकार ने तीन तलाक खत्म कर दिया, अच्छा है. हमारे मौलाना अब कहने लगे कि कभी चलन में था ही नहीं, धर्म का हिस्सा भी नहीं है. सही है. मगर यही बात उन्हें पहले बोलना था. कानून बना, जितनी बदनामी कर सकते थे की और आज सब उस कानून को मान रहे हैं.
सामाजिक सुधार और किसे कहते हैं ? इसे ही कहते हैं. समय के अनुरूप खुद ही करना चाहिए. राजनीतिक रूप से पिछड़े समुदाय पहले अड़ जाते हैं, फिर जब कानून बन जाता है, समाज की छवि को नुकसान पहुंच जाता है, तब मानते हैं. हिजाब में भी यही हुआ. बेवजह मामले को घसीटा. अगर धर्म का हिस्सा है तो ईरान जो पहला देश है, जहां इस्लामिक क्रान्ति हुई है, वहां की धार्मिक सरकार कैसे मान जाती ?
मुसलमानों में कई प्रथाएं हैं ही नहीं, मगर उसका शोर है. और सही यह है कि भाजपा और आरएसएस तो करती ही है, खुद मुसलमानों के मुल्ला-मौलवी भी कम नहीं करते. चार शादी कहीं नहीं होती, मगर भाजपा आरएसएस का प्रचार है और दूसरी तरफ आप किसी मौलाना से पूछ लो तो वह नहीं कहेगा कि नहीं कहीं नहीं होती. नहीं करना चाहिए. धीरे से कहेगा कर तो सकते हैं. उनसे पूछिए कि आपने की ? तो कहेंगे नहीं हमने तो नहीं की.
अभी भाजपा समान नागरिक संहिता के मुद्दे को उठाए हुए हैं. 2024 के चुनाव के पहले तक इसे खूब गर्म रखा जाएगा. मुसलमानों की धार्मिक संस्थाओं को चाहिए खुद पहल करके इस पर बात करें. रेत में सिर छुपाने से कुछ नहीं होगा. भाजपा करेगी, जैसे तीन तलाक किया.
मुसलमानों को यह समझना होगा कि उसके उद्देश्य शुद्ध राजनीतिक हैं. उसे किसी से कुछ लेना देना नहीं है. इसे केवल वोट चाहिए. जैसे मिलेंगे वह लेगी. ऐसे में मुसलमानों को अपनी समस्याओं को खुद दूर करने में अक्ल लगाना चाहिए.
भाजपा के कामों पर प्रतिक्रियावादी होने से कोई फायदा नहीं है. इसका उसे लाभ मिलता है. खुद समझना चाहिए कि हमारे फायदे में क्या है और बच्चों के भविष्य के लिए क्या किया जाना चाहिए ? आधुनिक शिक्षा का नया आंदोलन शुरू करना पड़ेगा. सौ साल ज्यादा समय पहले जिसे सर सैयद ने किया था, जिसकी बदौलत तारिक मंसूर जैसे लोग वीसी बने बैठे हैं. मगर शिक्षा के लिए काम करने के बदले भाजपा की वोट की राजनीति के लिए कर रहे हैं. ऐसे लोगों से शिक्षा के माध्यम से ही लड़ा जा सकता है. उसे ही आगे बढ़ाना होगा. समाज में तारिक मंसूर, आरिफ मोहम्मद खान और ओवेसी जैसे लोग कई पैदा होंगे, मगर उनके मुकाबले के लिए आधुनिक शिक्षा के जरिए नए युवा पैदा करना होंगे, जो तरक्कीपसंद, रोशन ख्यालों के हों.
Read Also –
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]