वो बच्चों के काले लिबास से डर जाता है
वो तानाशाह है
खुद की परछाईं से डर जाता है.
खरीदता है तोप गोले और
तमाम बम वर्षक विमान
एक बात ये भी है कि
वो तानाशाह है
कलम से डर जाता है
लगाकर भीड़ करता है कांव-कांव
हर चुनावी रैलियों में
सुनता नहीं किसी की
वो तानाशाह है
मन की बात कर जाता है
न जाने किस को दिखाता है हाथ
न जाने किसको दिखाता है लाल आंखें
वो दुश्मन को ललकारता है, मगर
वो तानाशाह है
सवालों से डर जाता है
वो करता है मेकअप
वो सजाता है दिन में पांच बार
छपवाता है अपने ही इश्तेहार, मगर
वो तानाशाह है
आईने से डर जाता है.
- साहित्य विजय, फरीदाबाद
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]