Home गेस्ट ब्लॉग ग्लोबल गांधी फिल्मों का विषय तो हो सकता है, उनका मोहताज कभी नहीं

ग्लोबल गांधी फिल्मों का विषय तो हो सकता है, उनका मोहताज कभी नहीं

4 second read
0
0
144
ग्लोबल गांधी फिल्मों का विषय तो हो सकता है, उनका मोहताज कभी नहीं
ग्लोबल गांधी फिल्मों का विषय तो हो सकता है, उनका मोहताज कभी नहीं

1930 में टाइम मैगजीन ने गांधी को पर्सन ऑफ द ईयर नवाजा था. उनकी मशहूरियत अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीमाओं से बाहर फैल चुकी थी. टाइम के कवर पर आधा दर्जन बार छपे. वैश्विक प्रेस उन्हें कवर करती थी. द एटलांटिक, द इकॉनमिस्ट, और न्यूयार्क टाइम्स में उनके साक्षात्कार छप रहे थे. आईंस्टीन और टॉलस्टॉय उन्हें पत्र लिख रहे थे.

राउंड टेबल कांफ्रेस के लिए अपने लन्दन दौरे के समय, 5 नवंबर 1931 को वे किंग से मिले. शाही प्रोटोकॉल कहता था कि नीला या ग्रे सूट पहना जाए. राजा की आंखों में देखा न जाये. उन्हें झुककर सलाम किया जाए, खास अंदाज में बैठा जाए. गांधी ने हर प्रोटोकॉल तोड़ा. अधनंगा फकीर, बकिंघम पैलेस के बाहर प्रेस से कहता है कि दो लोगों के बराबर, आपके राजा ने कपड़े पहने हुए थे.

लौटते हुए फ्रांस गए. फिलॉस्फर और नोबेल विजेता मित्र रोम्यां रोलां से मिले. पेरिस में एकमात्र सभा की, जहां लोग टूट पड़े. विलियम शीरर जिन्होंने बाद में नाजी जर्मनी पर सबसे मशहूर किताब लिखी, इस मीटिंग में मौजूद थे. भीड़ का प्रमुख कारण था कि 1930 में ‘साल्ट मार्च’ की न्यूजरील फ्रांस सिनेमा घरों में दिखाई जा चुकी थी. फ्रेंच मैगजीन रिजेंरेशन ने जनवरी 1932 में ‘गांधी और भारत’ विशेषांक निकाला था. 1934 में सिंगर कोल पोर्टर ने अपने ब्रॉडवे हिट म्यूजिकल ‘एनीथिंग गोज’ में एक गीत लिखा, बोल थे- ‘यू आर ऑन द टॉप, यू आर महात्मा गांधी…’

बहरहाल, पेरिस से वे मार्सेल गये, फिर जेनोआ. लोगों को सम्बोधित किया. भारत की आजादी और स्वराज के बारे मे बताया. वापसी में वे इटली गए. मुसोलिनी ने मिलने की इच्छा जाहिर की. दानिशमंद गांधी ने 15 मिनट का समय उसे भी दिया. शांति का पाठ पढ़ाकर लौटे. जनरल मौरिस उस मुलाकात को याद करते हुए लिखते है कि गांधी के स्वागत मे मुसोलिनी कुर्सी से उठकर खड़ा हो गया था. यह असामान्य था. मिलना तो रोम के पोप भी चाहते थे, पर वे बकिंघम की घटना से सबक ले चुके थे. गांधी का प्रोटोकॉल के प्रति अनिच्छुकता देख ‘रविवार को किसी से न मिलने’ का बहाना हुआ.

वापस आकर उनका बचा जीवन, जेल, या अछूतोद्धार यात्रा में गया. कांग्रेस की सदस्यता उन्होंने 1932 में ही छोड़ दी थी. पर जनता और कांग्रेस उन्हीं में नेता देखती, मागर्दर्शन लेती. आने वाले वक्त में महात्मा गांधी 5 बार, 1937, 1938, 1939, 1947 औऱ 1948 में नोबेल पीस प्राइज के लिए नामित किये गए. अहिंसा और सत्याग्रह पर आधारित उनका आंदोलन एक नई परिघटना थी. खासकर साल्ट मार्च, जिसे अमेरिकन प्रेस ने लगातार कवर किया था. दुनिया इसे दम साधे देख रही थी.

उनका आंदोलन, तौर तरीके दुनिया में चर्चा औऱ प्रेरणा का विषय थे,
तो बार बार नामित होने के बावजूद, अवार्ड देने में कमेटी को कुछ दिक्कतें थी. दरअसल वे अवार्ड की तत्कालीन श्रेणियों में कहीं फिट ही नहीं होते थे. न वे राजनेता थे, न वे अंतराष्ट्रीय कानूनविदित, न किसी एनजीओ की तरह ह्यूमनटेरियन रिलीफ वर्कर. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौर में किसी शांति पूर्ण समाधान के पक्षधर को व्यक्ति पुरस्कृत करना भी एक दुविधा थी.

1947 के नॉमिनेशन पर में पाकिस्तान-भारत संघर्ष में उनका भारत के प्रति झुकाव भी नोबेल कमेटी को पशोपेश में डाल गया. पर 1948 में वह पांचवीं फिर नामित किये गये. प्राइज की घोषणा के 2 दिन पहले बापू की हत्या हो गयी. अब फिर पशोपेश की स्थिति थी. गांधी पर जकड़नों को तोड़कर इस बार कमेटी उन्हें विजेता घोषित करने वाली थी, पर मृत्यु के कारण बाद उन्होंने कोई वसीयत, या ऐसा संगठन नामित नहीं किया, जिसे उनके नाम की पुरस्कार की राशि मिले. मृत्युपरांत पुरस्कार दिए जाने की परंपरा नही थी. कमेटी फिर ठिठक गई. ऐसे में 1948 का शांति का नोबल पुरस्कार किसी को भी नही दिया गया.

गांधी के बाद के दौर में दुनिया की महान हस्तियां उनसे प्रेरणा पाती रहीं. मार्टिन लूथर किंग ने अपने कार्यालय में उनकी तसवीर लगा रखी थी. वे 1959 के अपने भारत दौरे में वे तमाम स्थान घूमें, जहां जहां गांधी रहे, आंदोलन किया, खास गतिविधियां की. और गांधी पर व्याख्यान दिए. इस यात्रा को उन्होंने गांधी पिलग्रीमेज का नाम दिया.

नेल्सन मंडेला, डेसमंड टूटू, बराक ओबामा, अल्बर्ट आईंस्टीन, लुई फिशर, रोम्यां रोलां, जार्ज बर्नार्ड शॉ, दलाई लामा, अल गोर, आंग सान सूकी, पर्ल बक, यू थान्त, हो ची मिन्ह, स्टीव जॉब्स जैसे नेताओं, लेखकों, और स्वतंत्रता के सेनानियों ने अपने दौर में गांधी को उद्धृत किया, खुद को उनसे प्रभावित बताया. बीटल्स के मशहूर बैंड ने अपने गीत उन्हें समर्पित किये, बल्कि वियतनाम युद्ध के समय गांधी के तरीकों से विरोध में भी हिस्सा लिया. और वहां स्पीच में उनका नाम भी लिया.

गांधी की हत्या, एक अंतरराष्ट्रीय सदमा थी. दुनिया के अखबार इस अमानवीय कृत्य से रंगे थे. विश्वास के काबिल न था, कि गांधी जैसा शख्स, अपने ही आजाद देश में, अपनों के हाथों मारा गया. आइंस्टीन ने कहा- आने वाली पीढियां कभी यकीन नही करेंगी, की कोई हाड़ मांस का इस तरह का आदमी, इस धरती पर आया था. प्रेजिडेंट हैरी ट्रुमेंट ने कहा- इस सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लोग उस एकता और भाईचारे के संदेश से प्रभावित हैं, जिसका प्रतीक महात्मा गांधी थे.

न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा- हमारी राजधानी (वाशिंगटन) में दुख और भय की अंतर्धारा फैल गयी है. क्योंकि इस पीढ़ी के लिए शांति का सबसे बड़ा प्रतीक चला गया है. पश्चिम के फिल्मकार, रिचर्ड एटनबरो भी गांधी से प्रभावित लोगों में थे. उनकी मृत्यु के बाद उन पर एक फ़िल्म बनाना चाहते थे. 1960 के दशक में इसके लिए जवाहरलाल नेहरू से बात की. नेहरू ने न सिर्फ स्वीकृति दी, समर्थन का भी वादा किया मगर फ़िल्म तब न बन सकी.

अंततः, एटनबरो की यह फ़िल्म 1982 में बनकर तैयार हुई. यह ऑस्कर के लिए 11 श्रेणियों में नामांकित हुई, और 8 अवार्ड जीत भी लिए. इससे ज्यादा अवार्ड फ़िल्म इतिहास में, बेनहर, टाइटेनिक, लार्ड ऑफ द रिंग्स केवल 7 फिल्मों को मिले हैं, जिनमें कोई भी, बायोग्राफी नहीं है. इसे 5 बाफ्टा अवार्ड भी मिले. नामित यह 16 श्रेणियों मे हुई, जो अब तक रिकार्ड है. टाइम मैगजीन ने फिर 2011 मे उन्हे इतिहास की आलटाइम 100 सबसे प्रभावशाली शख्सितों मे शुमार किया.

वैश्विक वोटिंग से बनी, और जीसस क्राइस्ट से शुरू होने वाली इस सूची मे नेपोलियन, जूलियस सीजर, हजरत मोहम्मद, प्लेटो, अरस्तू जैसो के साथ 48 नंबर पर महात्मा गांधी और 52 वें नम्बर पर गौतम बुद्ध, दो भारतीय शख्स है, जो सूची में जगह बनाते हैं. भारत के प्रधानमंत्री ने कुछ समय पूर्व यह कहा, कि इस मूवी के पहले गांधी को कोई जानता नहीं था. फ़िल्म के बाद दुनिया को, गांधी के बारे में जानने की उत्सुकता बनी … कौन हे ये आदमी ?

वस्तुतः गांधी के बारे में इससे अधिक उथला, इससे अधिक अज्ञानता भरा व्यक्तव्य नहीं दिया जा सकता. भारत गांधी की कर्मभूमि अवश्य रहा है, पर उनका व्यक्तित्व उनके जीते जी.. वैश्विक हो चुका था. गांधी के फलसफे, उनकी शिक्षाएं, और निर्भीक सत्याग्रह का मंत्र, लोकतांत्रिक देशों में, विरोध और असहमति का नया मन्त्र बन गया. इस फलसफे ने लोकतांत्रिक समायोजन, राजनैतिक स्थिरता, और परिवर्तन के लिए रक्तहीन क्रांतियों को दिशा दी. अमरीकी सिविल राइट मूवमेंट से पिछले दशक की अरब स्प्रिंग तक …

नागरिक नाफरमानी और बूंद बूंद विरोध के सागर से, सरकारों को नीति बदलने, या सरकार ही बदलने की कोशिशों हुई. ऐसे हर शांतिपूर्ण प्रदर्शन और प्रतिरोध मे गांधी की झलक मिलती है. उनका यश, उनका व्यक्तित्व, उनका कद, उनकी पहचान, उनका पथ … ऐसी सैकड़ों कहानियों या फिल्मों का विषय तो हो सकता है, उनका मोहताज कभी नहीं.

  • मनीष सिंह

Read Also –

गांधी, उन ज्ञानचंदों के लिए, जो गांधी को फिल्म देखकर जानते हैं
गांधीवादी कार्यकर्ता हिमांशु कुमार छत्तीसगढ़ के सुदूर जंगलों को शेष भारत से जोड़ते हैं
गांधी का डैथ वारंट…!
बनारस में सर्व सेवा संघ पर चला बुलडोजर, यह मोदी का गांधी पर हमला है
सत्ता जब अपने ही नागरिकों पर ड्रोन से बमबारी और हेलीकॉप्टर से गोलीबारी कर रहा है तब ‘हिंसक और खूंखार क्रांति हुए बिना ना रहेगी’ – गांधी

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
G-Pay
G-Pay

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

रूस-यूक्रेन युद्ध से सीखे गए सबक को अमेरिकी सेना के सिद्धांत में शामिल करने का एक दृष्टिकोण

2013 में, NBA के फिलाडेल्फिया 76ers ने ‘प्रक्रिया पर भरोसा करें’ वाक्यांश को ल…