Home गेस्ट ब्लॉग घृणित संघी राष्ट्रवाद के बजाय ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ आज का सच है

घृणित संघी राष्ट्रवाद के बजाय ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ आज का सच है

6 second read
0
3
1,461

लो अतीत से उतना ही, जितना पोषक है
जीर्ण-शीर्ण का मोह, मृत्यु का ही द्योतक है.

– द्वारिका प्रसाद माहे

घृणित संघी राष्ट्रवाद के बजाय 'वसुधैव कुटुम्बकम' आज का सच है

Ram Chandra Shuklaराम चन्द्र शुक्ल

राष्ट्र की भौगोलिक अवधारणा तथा आरएसएस की जीवन व मनुष्यता विरोधी तथाकथित हिन्दूवादी अवधारणा में फर्क है. आज जिस राष्ट्रवाद का प्रवक्ता आरएसएस अपने आप को मानता व कहता है- फासिज्म पर आधारित उस ‘नेशनलिज्म’ को अधम व घृणित ही कहा जाना चाहिए.

‘ग्लोबल विलेज’ या ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ आज का सच है. हजारों अमेरिकन, अफ्रीकी, चीनी, जापानी, कोरियाई, वर्मी, बांग्लादेशी, अफगानी, रूसी व यूरोपीय देशों के नागरिक भारत में रह रहे हैं तथा लाखों की संख्या में भारतीय नागरिक दुनिया के सैकड़ों अलग-अलग देशों में रह रहे हैं.

ऐसे में वर्तमान सत्ताधारियों का राष्ट्रवाद, राष्ट्रवाद नहीं अंधराष्ट्रवाद है. तथा यह अंधराष्ट्रवाद भारत जैसे बहुधर्मी व बहुभाषी तथा विविध संस्कृति वाले देश के लिए बहुत घातक है तथा इस पर बहस के कोई मायने नही हैं.

देश के जिन बीस करोड़ से अधिक मुसलमानों के विरुद्ध वर्तमान सत्ताधारी शासक नफ़रत फैलाने का काम देश भर में कर रहे हैं, उन्ही मुसलमानों के शासन वाले बीसों इस्लामी देशों में भारत के बीस लाख से अधिक हिंदू, मुस्लिम, सिख व इसाई रोजी-रोटी कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार उन्ही की कमाई से दिनों दिन बढ़ रहा है. इन प्रवासियों की भारत की अर्थव्यवस्था के निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है, और है तथा आगे भी रहेगी. देश के मुसलमानों के विरुद्ध नफ़रत फैलाकर ये तथाकथित अंधराष्ट्रवादी शासक पूरे देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं.

अब समय आ गया है कि विश्व नागरिकता पर बहस केंद्रित हो. जरूरत यह है कि एक ही पासपोर्ट व बीजा के आधार पर पर दुनिया के किसी भी देश का नागरिक दूसरे देश में जा सके तथा वहां रहकर नौकरी व रोजगार-धंधा कर सके.

जैसी पारगमन संधि व कामन मुद्रा का चलन यूरोपीय देशों के लिए शुरू हुआ है, वैसा ही पूरी दुनिया के लिए होना चाहिए. पूरी दुनिया के किसी भी देश में आने व जाने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय कार्ड तथा खर्च करने के एक अंतर्राष्ट्रीय कामन मुद्रा (करेंसी) का होना, आज के युग की सबसे बड़ी जरूरत है.

पूरी दुनिया के सभी देशों में काम आने वाली एक मुद्रा, एक पहचान व विश्व नागरिकता कार्ड जारी होना चाहिए तथा पूरे विश्व के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के नियंत्रण वाली सेना भी एक ही होनी चाहिए. अलग-अलग देशों में अलग-अलग सेनाओं व हथियारों के जखीरों की कोई जरूरत नहींं.

Read Also –

‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भारतीय अवधारणा बनाम राष्ट्रवाद
हिंदुत्व के वसुधैवकुटुम्बकम की अग्नि परीक्षा
स्वामी विवेकानंद का राष्ट्रवाद और हिन्दुत्व बनाम आरएसएस
5 सितम्बर 2017 : राष्ट्रवादी नपुंसकों की ‘कुतिया’
‘राष्ट्रवाद’ और ‘देशप्रेम’ पर कोहराम मचाने वाले कहीं विदेशी जासूस तो नहीं ?

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तुलसी और कबीर को रांगेय राघव ने ऐसे देखा…

हिंदी साहित्य से किसी भी तरह का संबंध रखने वाले को रांगेय राघव और उनके साहित्यकर्म का परिच…