भगवान को तलाशा जा रहा है
मंदिर-मस्जिदों
मजारों, पीरों, कब्रों और टीलों की जड़ों में
खोदी जा रही हैं जड़ें
पाताल तक
अगली बार खंगाला जायेगा
आकाश भी
हाथ में कांटा लेकर
घात लगाए बैठे हैं मछुआरे
बस एक ही चिंता …
कुछ तो फंसना चाहिए कांटे में
ईश्वर या उसका कोई सगा-संबंधी
उसकी कोई निशानी
नई या पुरानी
जैसे-तैसे
कुछ तो फंसे !
नहीं तो धंधा कैसे चलेगा !
- जयपाल
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]
Donate on
Donate on