Home ब्लॉग जहांगीरपुरी दंगा पर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट

जहांगीरपुरी दंगा पर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट

9 second read
0
0
251
जहांगीरपुरी दंगा पर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट
जहांगीरपुरी दंगा पर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर वाम दलों की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम ने 17 अप्रैल, 2022 को जहांगीरपुरी-सी ब्लॉक के सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. दंगा प्रभावित क्षेत्र के निवासी – दोनों समुदायों के लोगों से बात करने के बाद निम्नलिखित रिपोर्ट तैयार किया गया है. प्रतिनिधिमंडल ने कम से कम 50 परिवारों से बातचीत की. प्रतिनिधिमंडल ने जहांगीरपुरी थाने क्षेत्र के अतिरिक्त डीसीपी श्री किशन कुमार और थाने के अन्य पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की.

इस फैक्ट फाईंडिंग प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में शामिल थे – राजीव कुंवर (CPI-M); आशा शर्मा, सचिव, जेएमएस; मैमूना मोल्ला, अध्यक्ष, जेएमएस; विपिन, एलसी सचिव, उत्तरी जिला, सीपीआई-एम; संजीव, उपाध्यक्ष, डीवाईएफआई; सुभाष, डीवाईएफआई; रवि राय, सचिव, भाकपा-माले; श्वेता राज, ऐक्टू; प्रसेनजीत, महासचिव, आइसा; कमलप्रीत, वकील; अमित, फॉरवर्ड ब्लॉक; विवेक श्रीवास्तव, भाकपा; संजीव राणा, भाकपा.

16 अप्रैल को क्या हुआ था ?

तथ्यों के अन्वेषण के लिए जो टीम गई थी उसे सबकी तरफ से एक ही बात पता चली कि हनुमान जयंती में तेज आवाज में डीजे लगाकर हाथों में हथियार से लैस 150 से 200 लोगों का हुजूम जहांगीरपुरी मोहल्ले की गलियों में नारे लगाते हुए दोपहर से ही जुलूस में घूम रहे थे. लोगों ने बताया कि जुलूस में शामिल लोग पिस्तौल और तलवार लहराते हुए उन्होंने देखा, जिसकी पुष्टि विभिन्न टीवी चैनलों पर दिखाए गए वीडियो से होती है.

जोरदार और आक्रामक नारे लगाए जा रहे थे. टीम को बताया गया कि यह स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित जुलूस नहीं था, बल्कि बजरंग दल की युवा शाखा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें क्षेत्र के बाहर के अधिकांश लोग शामिल थे. टीम को बताया गया कि जुलूस के साथ पुलिस की दो जीप थी – एक जुलूस के सामने और दूसरी सबसे अंत में. हालांकि प्रत्येक जीप में केवल दो पुलिसकर्मी थे.

पहला सवाल यह उठता है कि पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए ? पुलिस ने जुलूस में खुलेआम हथियारों को ले जाने की अनुमति क्यों दी ? टीम को बताया गया कि जुलूस पहले ही ब्लॉक सी जहांगीरपुरी में उस क्षेत्र के दो चक्कर लगा चुका था, जिसमें प्रमुख रूप से बंगाली भाषी मुसलमान रहते हैं. जुलूस जब तीसरा चक्कर लगा रहा था तब यह घटना हुई.

यदि स्थानीय मुस्लिम निवासियों द्वारा जुलूस पर हमला करने की ‘साजिश’ होती, जैसा कि भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था, तो हमले पहले हो चुके होते. तथ्य यह है कि घटनाएं उस समय हुईं जब जुलूस एक मस्जिद के बाहर ठीक उसी समय रुक गया जब रोजा रखने वाले मस्जिद में नमाज के लिए जमा हो रहे थे.

दूसरा सवाल यह है कि जुलूस को वहीं रुकने क्यों दिया गया ? मस्जिद के ठीक बाहर नारे लगाने की अनुमति क्यों दी गई ? दूसरे शब्दों में, एक सशस्त्र जुलूस को मस्जिद के बाहर नारे लगाते हुए रुकने दिया जाता है, ठीक उसी समय जब रोजा खत्म होना है और जब मुसलमानों की भीड़ जमा हो गई थी. अगर इन घटनाओं को एक साजिश के रूप में विश्लेषित किया जाए – यह वह साजिश है जिसमें पुलिस खुद जिम्मेदार है.

टीम को बताया गया कि पथराव दोनों ओर से शुरू हो गया. टीम को बताया गया कि उस इलाके के आसपास के लोगों में डर था कि जुलूस वाले मस्जिद में घुस जाएंगे और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जिस कारण भारी भीड़ इकट्ठी हुई. नाम न बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बाद में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ तत्वों द्वारा हथियार लाए गए. इतनी बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी इकट्ठा हो गए कि जुलूस निकालने वाले उनके सामने बहुत कम पर गए, जिस कारण वे भाग खड़े हुए.

प्रतिनिधिमंडल ने कुछ कारों और एक मोटर बाइक को देखा जो जल गई थी. एक हिंदू की दुकान को भी लूट लिया गया था. यह भी बताया गया कि मौके पर पहुंची पुलिस क्रॉस पथराव में फंस गई और कुछ को चोटें आईं. 16 अप्रैल की रात पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर अंधाधुंध गिरफ्तारी की. महिलाओं ने पुलिस से यह पता लगाने की कोशिश की कि उनके घरों पर छापेमारी क्यों की जा रही है तो पुरुष पुलिस द्वारा उनके पेट में घूंसा मारा गया और मारपीट की गई.

टीम थाने गई. वहां वे यह देखकर हैरान रह गए कि भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद हंसराज हंस पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में थाना परिसर के अंदर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उनके आसपास ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए जा रहे थे.

तीसरा सवाल यह है कि क्या यह स्पष्ट रूप से पुलिस के पक्षपात को नहीं दर्शाता है ? टीम ने पाया कि पूरे इलाके में पुलिस पर कोई भरोसा नहीं रह गया है. लोगों का मानना है कि यह पूरी तरह से एकतरफा, पूर्वाग्रह से ग्रसित जांच थी, जो भाजपा नेताओं से प्रभावित थी. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि भाजपा ने पुलिस की भूमिका की खुले तौर पर प्रशंसा की है. इस संबंध में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की पुलिस द्वारा एकतरफा गिरफ्तारी, भले ही भड़काऊ व्यवहार और जुलूस के आक्रामक कार्यों के वीडियो साक्ष्य उपलब्ध हैं, पूरी तरह से अन्यायपूर्ण और प्रेरित है.

प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त डीसीपी से बात की और उन्हें मुस्लिम समुदाय के युवाओं के अंधाधुंध उठाने से उत्पन्न पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये से उत्पन्न भावनाओं के बारे में बताया, जबकि जुलूस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारी को पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं से बदसलूकी की शिकायतों की भी जानकारी दी.

टीम ने पाया कि इलाके में रहने वाले लोगों के बीच सांप्रदायिक झड़प की एक भी घटना नहीं हुई है. हिंदू और मुसलमान दशकों से एक साथ रह रहे हैं. इस पुनर्वास कॉलोनी की स्थापना के बाद से कम से कम चार दशकों से बंगाली मुसलमान जहांगीरपुरी में रह रहे हैं. वे मुख्य रूप से स्व-नियोजित परिवार हैं जो स्ट्रीट वेंडिंग, छोटे व्यापार, मछली की बिक्री, कचरा संग्रह आदि में शामिल हैं. यह चौंकाने वाली बात है कि भाजपा मीडिया के जरिए उन्हें ‘अवैध’ या रोहिंग्या शरणार्थी के रूप में प्रचारित कर रही है जबकि वे दिल्ली के बोनाफ़ाईड (असली) नागरिक हैं.

निष्कर्ष

टीम ने पाया कि जहांगीरपुरी की घटनाएं संघ परिवार के कुछ सहयोगियों के एजेंडे के एक हिस्से के रूप में धार्मिक अवसरों और त्योहारों को सांप्रदायिक घटनाएं पैदा करने के अवसरों के रूप में इस्तेमाल करने के लिए हुई हैं. दिल्ली के मामले में इसे पहले की घटनाओं के साथ जोड़कर देखा जाना चाहिए.

भाजपा से दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर ने मांसाहारी भोजन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, एबीवीपी ने जेएनयू में शाकाहारी भोजन लागू करने की कोशिश की और विरोध करने वालों पर हमला किया, छावला गांव में एक फार्महाउस के कार्यवाहक राजाराम को गोरक्षकों द्वारा मार डाला गया और इस सब की अगली कड़ी का नवीनतम अध्याय के रूप में जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा है.

खबर है कि मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. यह एक आई वॉश है और यह स्वीकार्य नहीं हो सकता है. उस सच्चाई को उजागर करने के लिए एक न्यायिक जांच का आदेश दिया जाना चाहिए जो समयबद्ध हो. निस्संदेह जांच संघ परिवार द्वारा राजधानी में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए किए जा रहे शैतानी प्रयासों को सामने लाएगा.

वाम दलों की अपील

आम जनता से अपील है कि विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ जनता की एकता और लामबंदी ही मात्र विकल्प है. किसी भी तरह आरएसएस-भाजपा के मंसूबों को कामयाब न होने देना ही आज की जरूरत है. देश की आर्थिक बदहाली और जनता के जीवनयापन के संकट से ध्यान हटाने का उनके पास विकल्प है साम्प्रदायिक सौहार्द का खात्मा. हमारा विकल्प है जनमुद्दों और जीवनयापन के संकट से उबरने के लिए जन-एकता को बनाकर साम्प्रदायिकता के खिलाफ जनसंघर्ष.

वाम दल गृहमंत्रालय और राष्ट्रपति से मांग करती है कि वे बिना देरी किए दिल्ली पुलिस की पक्षधरता पर अंकुश लगाए. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए. वे विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित करें. ऐसा करने में जितनी देर होगी, सरकार की अविश्वसनीयता उतनी ही सुनिश्चित होगी. दिल्ली के उपराज्यपाल अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तुरंत हस्तक्षेप करें. आम आदमी पार्टी की नेत्री आतिशी ने सवाल उठाया कि दिल्ली पुलिस चुप क्यों है ? बिना अनुमति शोभायात्रा करने की इजाजत क्यों दी गई ?

अमर उजाला अखबार ने भी अपने खबर में बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर पुलिस की जांच में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनका जवाब आना अभी बाकी है. इसी के साथ दिल्ली पुलिस लगातार अपना बयान भी बदल रही है. दिल्ली पुलिस के पास इस सवाल का कोई ठोस जवाब नहीं है कि बिना अनुमति शोभायात्रा करने की इजाजत क्यों दी गई ?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 16 अप्रैल की सुबह और दोपहर में जहांगीरपुरी में आयोजित दो शोभायात्राओं को अनुमति दी गई थी, लेकिन शाम को आयोजित शोभायात्रा को नहीं दी. ऐसे में भारी संख्या में लोग यात्रा में कैसे शामिल हो गए, इसका जवाब पुलिस के पास नहीं है. बिना अनुमति शोभायात्रा होने का खुलासा होते ही पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक की गिरफ्तारी की जानकारी भी दे दी, लेकिन कुछ ही मिनटों में उस जानकारी को गलत बताया और कहा गया कि आयोजक तफ्तीश में शामिल हो गए हैं.

इस बीच विहिप की ओर से बयान आया कि उन पर कोई कार्रवाई होती है तो वह आंदोलन करेंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इसी दबाव को लेकर पुलिस अपना स्टैंड बदल रही है. इस सवाल का भी पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है कि यात्रा के निकलने के बाद उसे रोका क्यों नहीं. शोभायात्रा में गड़बड़ी हो सकती है, इसकी खुफिया जानकारी पुलिस को क्यों नहीं थी ? किसी भी घटना के बाद फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंचती है, लेकिन पुलिस के पास इसका कोई जवाब नहीं है कि फॉरेंसिक टीम 36 घंटे बाद क्यों पहुंची ?

जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी- अंसार- भाजपा का नेता

जहांगीरपुरी दंगों का मुख्य आरोपी- अंसार- भाजपा का नेता है. उसने भाजपा की प्रत्याशी संगीता बजाज को चुनाव लड़वाने में प्रमुख भूमिका निभायी और भाजपा में सक्रिय भूमिका निभाता है. ये साफ़ है कि भाजपा ने दंगे करवाए. भाजपा दिल्ली वालों से माफ़ी मांगे. राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा – बीजेपी हिंसा करने वालों को अपने ऑफ़िस में बुलाकर सम्मानित करती है. दंगाई हिंदू हों या मुसलमान, वो सिर्फ़ दंगाई हैं, उस पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Read Also –

शुद्धतावाद के नाम पर हिंदू धर्म सभी के साथ नफरत का व्यापार करता है
संघ और भाजपा एक राष्ट्र के रूप में भारत को मार डालने का अपराध कर रही है
क्या मदर इंग्लैंड ही मदर इंडिया और दुर्गा की संघी परिकल्पना है ?
सावधान ! हिन्दू-मुसलमान कोलाहल की आड़ में किसी नए कारपोरेट लूट का समां बंध रहा है
हिन्दी मीडियम के युवाओं के नाम रविश का पत्र
पागल हो जाने से पहले सोचिए और अपने बच्चों को उन्मादी होने से बचा लीजिए

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

Donate on
Donate on
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…