आभा शुक्ला
2019 का हैदराबाद इनकाउंटर याद है आपको….? फर्जी था. हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार के चार आरोपियों के साथ हुए साल 2019 में एक पुलिस मुठभेड़ को, मुठभेड़ के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग ने जांच में फर्जी पाया था….
मुझे याद है उस समय एनकाउंटर करने वाले पुलिस वालों पर फूल बरसाए गए थे….! सोशल मीडिया पर उस एनकाउंटर का विरोध करने के कारण मैं भयानक ट्रोल हुई थी…! उस वक्त हैदराबाद के कमिश्नर पुलिस सज्जनार को इस इनकाउंटर के लिए काफी वाहवाही मिली थी…! लोगों ने डीपी में उसकी फोटो लगाई थी…!
बाद में मुठभेड़ में शामिल 10 पुलिस अफसरों पर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था….
पर भारत एक भावना प्रधान देश है…! जाने कितने एनकाउंटर यहां भावनाओं के परदे में छुप जाते हैं…! संदिग्ध तो हमेशा से बटला हाउस एनकाउंटर केस भी रहा है…और विकास दुबे एनकाउंटर केस भी… और आज असद अतीक अहमद का भी….
Read Also –
अतीक के बेटे का एनकाउंटर हो गया है…! मीडिया लहंगा उठा कर नाच रहा है…!
छत्तीसगढ़ः आदिवासियों के साथ फर्जी मुठभेड़ और बलात्कार का सरकारी अभियान
छत्तीसगढ़ : आदिवासी युवाओं को फर्जी मुठभेड़ में मारने की कोशिश का विरोध करें
अपराध खत्म करने के नाम पर जब सरकार ही कराने लगी फर्जी मुठभेड़
हिमांशु कुमार पर जुर्माना लगाकर आदिवासियों पर पुलिसिया क्रूरता का समर्थक बन गया है सुप्रीम कोर्ट
क्या आप जोम्बी बन चुके हैं ?
क्या आपने कभी फर्ज़ी एनकाउंटर को सही ठहराया है ?
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]