Home गेस्ट ब्लॉग इस देश के लिए दुआ और नमाज़ ही काम आ सकती है, क्योंकि …

इस देश के लिए दुआ और नमाज़ ही काम आ सकती है, क्योंकि …

18 second read
1
0
335
Saumitra Rayसौमित्र राय

देश में अजीब-सी भर्राशाही चल रही है. संसद चल रही है, लेकिन सरकार के पास भयानक महंगाई का कोई माकूल जवाब नहीं है. लिहाजा, संसद ठप है. कल तक कांग्रेस की UPA सरकार को पानी पी-पीकर गाली देने वाली मोदी सरकार हर फैसले पर उन्हीं की ओर निशाना साध देती है.

वित्त मंत्री ने आज UPA सरकार के दौरान आटा-दाल पर लिए गए VAT की सूची जारी की लेकिन यह नहीं बताया कि 1 जुलाई 2017 को इन सबसे आज़ादी का ढोल पीटकर सत्ता में बैठी उनकी सरकार को दोबारा आर्थिक ग़ुलामी का दौर लाने की ज़हमत क्यों उठानी पड़ी ?

साफ़ है कि भारत सरकार कंगाल हो चुकी है. बीते 7 साल में 11 लाख करोड़ के लोन कॉरपोरेट्स के माफ़ किये गए. ये अगर तिजोरी में होते तो आज आटा-दाल पर GST की नौबत न आती. ऐसा क्यों नहीं हुआ ? इसका जवाब प्रधानमंत्री के पास है. मामला अदाणी-अम्बानी से जुड़ा है लेकिन जवाब कोई नहीं मांग रहा है.

सिर्फ़ GST से सरकार टिकी रहेगी. 1.46 लाख करोड़ से भी ज़्यादा टैक्स आएगा, क्योंकि ग़रीब, मध्यम वर्ग के रोजमर्रा के उपयोग से जुड़ी हर चीज़ पर अब GST है लेकिन, 1 जुलाई 2017 को जिस आर्थिक आज़ादी के ऐलान के साथ GST लागू की गई थी, उसमें कफ़न के कपड़े और दफ़न की प्रक्रिया पर भी टैक्स लगेगा, यह अवाम को नहीं पता था.

अवाम के पीठ पर GST का चाबुक तगड़ा पड़ा है. चावल के दाम 35% बढ़े हैं. जो नौकरीपेशा लोग पैकेज्ड, ब्रांडेड अनाज लेते थे, अब खुला अनाज लेने लगे हैं. यानी, पहले से बेहाल FMCG पर एक और चाबुक पड़ने वाली है. दिल्ली से मिलने वाले GST और महाराष्ट्र में GST से होने वाली आय में 4 गुने का अंतर है. बिहार से लेकर 6 ग़रीब राज्यों की कुल GST का संकलन अकेले महाराष्ट्र निकालता है, जहां अब बागियों की सरकार है.

इस कंगाली भरे दौर में जबकि औरंगजेबी सरकार उन्हीं तबके से जजिया वसूल रही है, जिन्होंने उसे वोट दिए- इसी निम्न, मध्यम वर्ग के आंगन में मुफ़लिसी का सन्नाटा पसरा है. स्कूल की फ़ीस, कॉपी-किताब, पेंसिल, शार्पनर और बस का किराया तक-सब महंगे हो चुके हैं. बाहर कोठियों की चमक-दमक और भीतर एक अजीब-सी अनिश्चितता.

इस बीच रुपये के 80 पार हो जाने के बाद तेल कंपनियों का घाटा और बढ़ा है. बढ़ी हुई GST से भी भरपाई मुमकिन नहीं है. बैंकों को बेचने की तैयारी जोरों पर है लेकिन उससे पहले तगड़ी लोन माफ़ी होगी, यानी आपकी और पूंजी डूब जाएगी. भारत के लिए सबसे अच्छे दिन वह होंंगे, जब बैंकों को लूटकर खाली कर देने वाले ही उन्हीं सरकारी बैंकों को लोन देंगे. वह दिन भी जल्दी आएगा, तैयार रहें.

आज विदेश मंत्री श्रीलंका पर प्रेजेंटेशन दे आए, भारत की स्थिति पर प्रेजेंटेशन कौन देगा ? कौन जवाब मांगेगा कि वेल्थ टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स में कटौती कब तक जारी रहेगी ? कोई नहीं पूछ रहा. सबके अपने एजेंडे हैं. भरपेट लोगों से वाट्सएप ज्ञान मिल रहा है. एक मित्र ने गोदी मीडिया देखने की सलाह दी है. उन्हें लंबी पोस्ट फेक न्यूज़ लगती है.

वक़्त तेज़ी से फ़िसल रहा है. विदेशी क़र्ज़ अदायगी की मियाद पास आ रही है. कोई नहीं सोच पा रहा है कि तब क्या होगा- जब बचा हुआ करीब 300 बिलियन का विदेशी मुद्रा भंडार दो महीने का भी आयात बिल भरने लायक न रहे. उसका सीधा असर आपके किचन में तेल, अनाज और बाकी ज़रूरी सामानों पर पड़ेगा. 1 लीटर तेल 400 से ज़्यादा का हो तो ज़िन्दगी कितनी दुश्वार होती है, यह श्रीलंकाईओं से पूछिए.

देश का औद्योगिक उत्पादन 2019 में प्री-कोविड काल की तुलना में सिर्फ़ 1.7% बढ़ा है, यानी लगभग फ्लैट है. देश की दलाल गोदी मीडिया ने अपने मालिक के इशारे पर इसे पिछले साल से तुलना करते हुए 21% बताया है. फ़र्ज़ी आंकड़ों में न फंसें. देश श्रीलंका की ढलान पर है.

रेखा राठौर मर गई. वह इसलिए मर गई क्योंकि 7 महीने की प्रेग्नेंट रेखा को अस्पताल ले जाने के लिए गांव के दबंगों ने एम्बुलेंस घुसने नहीं दी. घटना मुरैना की है. रेखा को लोडिंग ऑटो में अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी स्टाफ ने उसे चेयर पर बिठाया और अंदर ले गए. बाहर आई रेखा की लाश.उसकी कोख में पल रहा बच्चा भी मर गया.

आप कहेंगे कौन रेखा ? ये तो होता रहता है क्योंकि आप एक बेज़ुबान जानवर हैं. क्योंकि रेखा से आपका कोई रिश्ता नहीं. कथित नारीवादियों के लिए रेखा एक अपमार्केट, आधुनिक महिला नहीं थी- सो मुंह में दही जमाकर हरियाली का मज़ा लूटो. कानून के मुताबिक ये राज्य प्रायोजित हत्या है. ऐसी बहुत सी हत्याओं का दोष सीएम शिवराज सिंह चौहान के माथे है क्योंकि वे सरकार के मुखिया हैं.

दूसरी सेंधवा के कुमठाना गांव में 60 साल की बीमार महिला को कंधे पर इसलिए ले जाया जा रहा है, क्योंकि सड़क पर एम्बुलेंस नहीं आ सकती. क्या एमपी, क्या यूपी और क्या बिहार- सभी जगह नागरिक अधिकारों, गरिमा, और जीवन के अधिकार की खुलेआम हत्या हो रही है.

लूलू मॉल भी काम न आएगा. हां, इस देश के लिए दुआ और नमाज़ ज़रूर काम आ सकती है. इसे बचाकर रखिये, ज़ल्द ज़रूरत पड़ेगी क्योंकि ज़ुल्म का विरोध अवाम के बस में नहीं है. जब समाज मर चुका हो तो क्या राष्ट्रपति, क्या पीएम और सीएम ! भारत इसीलिए एक मुर्दा लोकतंत्र है.

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

Donate on
Donate on
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

One Comment

  1. Bond007

    July 23, 2022 at 6:23 am

    जनाब महंगाई कहा है इस देश मे …. जो देश लाखो करोड़ो खर्च करता है प्रतिमा बनवाने में और कावरियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने में ।
    इस देश मे तो पैसों की वर्षा होती है जो देश की जनता खुशी से कर के रूप देना चाहती है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…