Home लघुकथा शराबी बुजुर्ग – ‘अब कोई बांझ नहीं कहेगा’

शराबी बुजुर्ग – ‘अब कोई बांझ नहीं कहेगा’

0 second read
0
1
292

आधी रात का समय था. रोज की तरह एक बुजुर्ग शराब के नशे में अपने घर की तरफ जाने वाली गली से झूमता हुआ जा रहा था. रास्ते में एक खंभे की लाइट जल रही थी. उस खंभे के ठीक नीचे एक 15 से 16 साल की लड़की पुराने फटे कपड़े में डरी सहमी सी अपने आंसू पोछते हुए खड़ी थी. जैसे ही उस बुजुर्ग की नजर उस लड़की पर पड़ी, वह रूक सा गया.

लड़की शायद उजाले की चाह में लाइट के खंभे से लगभग चिपकी हुई सी थी. वह बुजुर्ग उसके करीब गया और उससे लड़खड़ाती जबान से पूछा – तेरा नाम क्या है, तू कौन है और इतनी रात को यहां क्या कर रही है…?

लड़की चुपचाप डरी सहमी नजरों से दूर किसी को देखे जा रही थी. उस बुजुर्ग ने जब उस तरफ देखा जहां लड़की देख रही थी तो वहां चार लड़के उस लड़की को घूर रहे थे। उनमें से एक को वो बुजुर्ग जानता था. लड़का उस बुजुर्ग को देखकर झेंप गया और अपने साथियों के साथ वहां से चला गया.

लड़की उस शराब के नशे में धुत्त उस बुजुर्ग से भी सशंकित थी फिर भी उसने हिम्मत करके बताया – मेरा नाम रूपा है. मैं अनाथाश्रम से भाग आई हूं. वो लोग मुझे आज रात के लिए कहीं भेजने वाले थे. दबी जुबान से बड़ी मुश्किल से वो कह पाई.

बुजुर्ग – क्या बात करती है…तू अब कहां जाएगी… ?

लड़की – नहीं मालूम…!

बुजुर्ग – मेरे घर चलेगी…?

लड़की मन ही मन सोच रही थी कि ये शराब के नशे में है और आधी रात का समय है, ऊपर से ये शरीफ भी नहीं लगता है, और भी कई सवाल उसके मन में धमाचौकड़ी मचाए हुए थे !
बुजुर्ग – अब आखिरी बार पूछता हूं मेरे घर चलोगी हमेशा के लिए…?

बदनसीबी को अपना मुकद्दर मान बैठी गहरे घुप्प अंधेरे से घबराई हुई सब कुछ भगवान के भरोसे छोड़कर लड़की ने दबी कुचली जुबान से कहा – जी हां

उस बुजुर्ग ने झट से लड़की का हाथ कसकर पकड़ा और तेज कदमों से लगभग उसे घसीटते हुए अपने घर की तरफ बढ़ चला. वो नशे में इतना धुत था कि अच्छे से चल भी नहीं पा रहा था. किसी तरह लड़खड़ाता हुआ अपने मिट्टी से बने कच्चे घर तक पहुंचा और कुंडी खटखटाई.

थोड़ी ही देर में उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला और पत्नी कुछ बोल पाती कि उससे पहले ही उस बुजुर्ग ने कहा ये लो सम्भालो इसको – बेटी लेकर आया हूं हमारे लिए. अब हम बांझ नहीं कहलाएंगे. आज से हम भी औलाद वाले हो गए.

पत्नी की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे और उसने उस लड़की को अपने सीने से लगा लिया.

  • आशुतोष कुमार सिंह

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • आग का बीज

    एक छोटे गांव में एक विधवा स्त्री पेलाग्रे रहती थी, जिसका बेटा पावेल मजदूरों की हड़ताल में …
  • सोचेगा सिर्फ राजा…या फिर बागी, सोचना बगावत हुई

    मुखबिर की खबर पर, पुलिस बल थाने से निकला. सशस्त्र जवानों ने जंगल में उजाड़ खंडहर घेर लिया. …
  • आखिर बना क्या है फिर ?

    एक अप्रवासी भारतीय काफी समय बाद भारत वापस लौटता है. एयरपोर्ट पर उतरते ही उसको लेने आये अपन…
Load More In लघुकथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow) : फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow). यह फिल्म फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी है. …