चिता की अग्नि से
सर्द मौसम में
गर्मी ले रहे श्वान को
पाप-पुण्य (भला-बुरा)
स्वच्छता-गंदगी का
कोई ख्याल नहीं रहता
उसे सिर्फ स्व जीवन हेतु
ठंड में कांपती हड्डियों को
सेकना था
सत्ता के श्वान भी
सिर्फ और सिर्फ
अपनी गर्मी बनाए रखने को
चिताओं की अग्नि सेक रहे हैं
उन्हें
पाप-पुण्य (भला-बुरा)
स्वच्छता-गंदगी का
भान होते हुए भी
गर्मी लेनी है
कवि खोज रहा है
उन पंक्तियों को
जिसमें
जानवर और आदमी में
फर्क किया जा सके
- डॉ. नवीन जोशी
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लॉग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लॉग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]