ये ANI की फ़ोटो है या फिर फ़ोटो शाप है इसमें तो सारे डॉक्टर को एक ही जगह चोट लगी है pic.twitter.com/q8d6jLYYmh
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 16, 2019
भारत के डॉक्टर/सर्जन का चरित्र तो उसी दिन नंगा हो गया था जब देश के शीर्षस्थ डॉक्टर्स की सभा में मोदी गणेश के हाथी वाले सिर को दुनिया की सबसे प्राचीन सर्जरी बोल रहे थे और भारत का पढ़ा-लिखा नोबल व्यवसायी डॉक्टर ‘मोदी-मोदी’ के नारे के साथ तालियां पीट रहा था. धार्मिक आस्था की बात अलग भी रख दे तब भी किसी मेडिकल के व्यवसायी विशेषज्ञ से यह तक न बोला गया कि ‘हुज़ूर, आप जो निहायत गलत उदाहरण दे रहे हैं, वह प्लास्तक सर्जरी नहीं एक्सटर्नल ऑर्गन ट्रांसप्लांट के उदाहरण के अंतर्गत रखा जाना चाहिए. हालांकि आपका उदाहरण सिरे से लफ्फाजी है.’
ऐसे डॉक्टर के समूह से आप उम्मीद करते हुए न केवल चिरकुट लगते हैं बल्कि हंसी का पात्र बन जाते हैं कि वह दो मनुवादी ब्राह्मणवादी डॉक्टर्स की मामूली पिटाई पर एक प्रदेश की सरकार को अस्थिर क्यों कर रहा है ? हिंदुत्ववादी राजनैतिक टूल बन देश की मेडिकल व्यवस्था की क्यों वाट लगा रहा है ?
ये डॉक्टर्स गोरखपुर के डॉक्टर कफील के साथ हुए अत्याचार पर मुंह सीए रहे, आप तब भी नहीं समझे ?
यही डॉक्टर यूनियनें डॉ पायल तड़वी की सांस्थानिक हत्या और मनुवादी ब्राह्मणवादी उच्चवर्णीय महिला डॉक्टर्स के द्वारा उनके शोषण पर कैसे और क्यों मुंह सीए रही, आप तब भी नहीं समझे.
भारत का बहुसंख्य डॉक्टर भारतीय मीडिया के ही तरह न केवल सत्ता चाटुकार है बल्कि लोभी, जातिवादी, मनुवादी, ब्राह्मणवाद के रोग से ग्रसित पैसा बनाने को आतुर निर्लज्ज साहूकार के जैसा है.
- फरीदी अल हसन तनवीर
Read Also –
भ्रष्टाचार में आकंठ डुबा है IGIMS का MS मनीष मंडल
डॉ. पायल तड़वी : जातीय पहचान के कारण छात्रों के संस्थानिक हत्याओं का बढ़ता दायरा
“प्लीज, इस कॉलेज को बंद करो” – डॉ. स्मृति लहरपुरेे का सुसाइड नोट
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]