
जुलूस निकलने के बाद गली में सन्नाटा था. पत्थरों से पूरी गली पट गयी थी. पत्थर खून से सने थे.
कोई देखता तो यही कहता कि वे खून के आंसू रो रहे हैं !
सदियों बाद एक नई सभ्यता का विकास हुआ. ठीक उसी जगह खुदाई हुई.
खनन में रोटी के कोई अवशेष न मिले. न कोई किताब मिली, और न ही कोई डिग्री; मगर जब खुदाई थोड़ी और गहरी की गई तो नये मानव के आश्चर्य का ठिकाना न रहा ! उसे अपनी आंखों पर विश्वास न हुआ.
उन पत्थरों के नीचे उसे एक कुर्सी मिली !
कुर्सी काठ की नहीं अस्थियों की बनी हुई थी ! और कमाल की बात यह कि वह कुर्सी बिल्कुल नई-सी दीखती थी !
- अनूप मणि त्रिपाठी
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]
