Home गेस्ट ब्लॉग औरंगज़ेब ने संभाजी के साथ क्रूरता की थी ?

औरंगज़ेब ने संभाजी के साथ क्रूरता की थी ?

4 second read
0
0
116
औरंगज़ेब ने संभाजी के साथ क्रूरता की थी ?
औरंगज़ेब ने संभाजी के साथ क्रूरता की थी ?
Ashok kumar Pandeyअशोक कुमार पांडेय

औरंगज़ेब ने संभाजी के साथ क्रूरता की थी ? बिल्कुल की होगी. अगर संभाजी को मौक़ा मिलता तो वह भी ऐसी ही क्रूरता करते औरंगज़ेब के साथ. क्रूरता मध्यकाल की वीरता थी.

कल्पना कीजिए एक व्यक्ति दोनों हाथों से तलवार चलाता हुआ लोगों की गर्दन काट रहा है आपके सामने. धरती पर नरमुंड बिखरे हैं. किसी की आंत निकल आई है बाहर, कोई कटा हुआ हाथ पड़ा है. आप वहां हों तो क्या हाल होगा ? कांप जाएंगे, कई रात नींद नहीं आएगी.

मध्यकाल में यही वीरता थी जिसके क़िस्से गर्व से सुनाए जाते हैं. आप मार दो सामने वाले को वरना सामने वाला आपको मार देगा. सत्ता सर्वोपरि. न्याय तलवार का. कश्मीर में राजतरंगिणी के आगे का क़िस्सा लिखने वाले जोनाराज ने राजा के भाई को सांप की तरह कहा है, आस्तीन का सांप ! कुचल डालो वरना डस लेगा.

कश्मीर का इतिहास पढ़ते ऐसी अनेक क्रूरताएं दिखी थीं. महाराजा रणजीत सिंह की मौत के बाद उनकी संतानों में गद्दी के लिए जो संघर्ष चला, उसमें एक रानी को उनके बेटे ने सर फोड़कर मार डाला.

हाथी से कुचलवा देना तो मुहावरा बन गया. सोचिए कितना क्रूर रहा होगा किसी ज़िंदा आदमी को हाथी से कुचलवा के मार देना ! जीभ खींच लेना भी मुहावरा है, ज़ाहिर है कभी बहुत कॉमन रहा होगा. आंखें निकलवा लेना, हाथ-पांव काट देना, नाक-कान काट देना…ये सब महान राजाओं के क़िस्सों में पढ़ा है हमने.

छत्रपति शिवाजी महाराज ने बाघनखे से अफ़ज़ल ख़ान की अंतड़ियां निकाल ली थीं. क्रूरता तो थी ही यह. इसे सही ठहराया जाएगा क्योंकि अगर छत्रपति नहीं मारते तो अफ़ज़ल ख़ान उन्हें मार डालता. ज़िंदा रहने और सत्ता बचाये रहने की शर्त थी क्रूरता.

रावण का हनुमान की पूंछ में आग लगाना क्रूर था और शूर्पणखा का नाक काटने का निर्णय भी. क्रूरता कहानियों का हिस्सा बन जाती है और विजेता की क्रूरता को सही ठहराने के तर्क उसे सामान्य बना देते हैं.

छत्रपति महाराज ने संभाजी को पन्हारा फ़ोर्ट में क़ैद करके रखा था. वजह अनियंत्रित ग़ुस्सा और स्त्रियों के प्रति उनकी अनुचित दृष्टि. सावरकर ने संभाजी का ज़िक्र करते हुए बेहद असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जिन्हें मैं यहां नहीं दुहरा रहा.

अगर किसी मुस्लिम ने उन्हें क़ैद रखा होता या फिर किसी मुसलमान ने उन्हें यह सब कहा होता तो आज उसे खलनायक बनाया जा रहा होता.

सम्राट अशोक ने भी भाइयों को मरवाया था, औरंगज़ेब ने भी. सत्ता थी इन हत्याओं की वजह. सामंती युग की हर क्रूरता की वजह सत्ता थी, संपत्ति थी.

1857 में विद्रोहियों के दमन का एक तरीक़ा था – उन्हें पेड़ पर लटका कर गोली मार देना. दूसरा तरीक़ा था तोप के मुंह से बांधकर उड़ा देना. इन पर कोई सवाल नहीं उठा रहा क्योंकि मारने वाले अंग्रेज थे और मरने वाले हिंदू-मुसलमान दोनों थे.

मारने वाला हिन्दू होता और मारने वाला मुसलमान तो ख़बर बनती. अगर मारने वाले संभाजी होते और मरने वाला औरंगज़ेब तो सवाल नहीं उठता. ख़बर नहीं बनती. फ़िल्म भी नहीं. यह हिंदुत्व का विजय काल है तो विजेता हिन्दू होता तो सवाल नहीं उठता.

सवाई राजा जयसिंह सारी उम्र औरंगज़ेब के साथ रहे, उन्हें मुसलमान नहीं बनाया. शाहू जी महाराज औरंगज़ेब के साथ पले और अंत तक औरंगज़ेब की समाधि पर नंगे पांव जाते रहे. उनकी मां और वह मुसलमान नहीं बनाये गये. इतिहास में बहुत कुछ है वह अगले रविवार चैनल पर बताऊंगा.

फिर याद दिला दूं – अगर औरंगज़ेब संभाजी के काबू में आ गया होता तो वह भी उसके साथ उतनी ही क्रूरता करते. क्रूरता ही वीरता थी तब और काफ़ी हद तक अब भी. अब उसे लिंचिंग कहते हैं और एक आदमी को घेरकर बीस लोग मार देते हैं और उन्हें वीर कहा जाता है, माला पहनाई जाती है.

आप मध्यकाल के बदला आज लेना चाहते हैं तो हद से हद स्क्रीन फाड़ पायेंगे. जो हुआ है वह हो चुका है. सिनेमा उसे और क्रूर बना देता है. उसका उद्देश्य न सच दिखाना होता है, न मध्यकाल में किसी न्याय का. उसका उद्देश्य एक सच को संदर्भों से काटकर आपके भीतर प्रतिहिंसा पैदा करना होता है.

वह इतिहास नहीं है न सच. वह एक पोलिटिकल टूल है. आप बदला लेने के लिए एक बटन दबाकर देश की सत्ता उन्हें दे दें वे यही चाहते हैं. वे चाहते हैं आज के सवाल आप न पूछें.

जदुनाथ सरकार, दक्षिणपंथी इतिहासकार माने जाते हैं. उनकी किताब- ‘हाउस ऑफ शिवाजी’ में संभाजी के शासन और उनकी मौत के बारे में विस्तार से बात की गई है.

  1. सरकार कहीं भी औरंगज़ेब द्वारा संभाजी को मुसलमान बनने के प्रस्ताव का जिक्र नहीं करते. औरंगज़ेब उनसे खज़ाने का पता पूछ रहा था.
  2. वह बताते हैं कि जिन जासूसों ने संभाजी को मुगल सेना के उनके ठिकाने तक पहुंचने की सूचना दी, उनकी जीभ खींच ली गई या सर धड़ से उड़ा दिए गए.
  3. जब मुग़ल सेना पहुंची तो संभाजी और कवि कलश नशे में थे.
  4. जदुनाथ सरकार ने संभाजी की क्रूरता और उनके चरित्र पर भी लिखा है लेकिन मैं उसे यहां कोट नहीं कर रहा.
  5. जबकि दक्षिणपंथी इतिहासकारों मजूमदार, रायचौधरी और दत्त अपनी किताब में बताते हैं कि संभाजी को फांसी दी गई थी. यहां भी मुसलमान बनाने के प्रस्ताव जैसी कोई बात नहीं है.

आपको सिनेमा हॉल से निकलने के बाद अगले दिन फिर या तो रोज़गार तलाशने जाना है या अपने दफ़्तर. सब्ज़ी ख़रीदने जाना है और दाल के महंगी होते जाने पर परेशान होना है.

Read Also –

‘छावा’ : हिंदुओं की ‘हीनता बोध’ पर नमक मलने की कहानी
गनीमत मानिए पौराणिक कथाओं और तमाम धार्मिक कथाओं में खलनायक कोई मुसलमान नहीं है ! 

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लॉग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लॉग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

महान क्रांतिकारी और समाजवादी जोसेफ स्टालिन

दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कभी नहीं मारते, वे सदा अमर रहते हैं. रूसी क्रांति के मह…