Home कविताएं धूप के ठग

धूप के ठग

0 second read
0
0
298

धूप के ठग

प्रियजनों को सी-ऑफ करना
महंगा हो गया है
एपी एक्सप्रेस का प्लेटफार्म नंबर
आठ पर लगने की सूचना है

यह भाड़े की भीड़
अनावश्यक भीड़ नहीं है
यह हाईप्रोफाइल रैली है

उड़ते और उतरते जहाजों को देखना
कितना करिश्माई है
वे केवल दिखते ही नहीं
वे जहीन हैं जो उड़ते
परिंदों के पर गिन लेते हैं

लाल किला गये
बहुत दिन हो गए
रखरखाव के रद्दोबदल बाद भी
गनीमत है तिरंगा वहीं
और उसी तरह फहर रहा है

इतिहास तो पढ़ता हूं
बस अपनी
उम्र का पता नहीं है

धूप का ठग
बेखौफ सक्रिय है

गली मोहल्लों में
अंधेरों का प्रसाद
खुल्लमखुल्ला बंट रहा है

अब यह आपका फर्ज है
कि अपने बच्चों को संभाल कर रखें
पुलिस बल उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है

यह तो तय है कि
झूठ बोलने के लिए भी
छप्पन इंची सीना चाहिए

फोटो और कार्टून के नाम पर जो
जब तब दंगई हो जाते है
इन्हीं किताबों पर
हाथ रख कर कितनी सफाई से
झूठ बोल जाते हैं
नैतिक बल काबिले तारीफ है

कम से कम कुत्ते बिल्ली…
अब तक
इतने गलीज नहीं हुए हैं

  • राम प्रसाद यादव

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles

Check Also

वक्फ बिल ने नीतीश पासवान मांझी की राजनीति खतम कर दी

वक्फ बिल का राजनीतिक असर क्या होगा ? बीजेपी के लिए तो वही जो वह 11 साल से कर रही है, देश म…