Home कविताएं दरख्त

दरख्त

0 second read
0
0
314

एक पेड़
जो बन गया था दरख्त
जिसपर चिड़ियों का था बसेरा ,
और भी कई जीवों ने
डाला हुआ था डेरा
गुजरता उधर से जब भी कोई,
रोक लेती थी चिड़ियों की चहचहाहट
डाल देती थी बेड़ी उनके पांव में
अनायास वह आराम करने
चला जाता था उसके छांव में
वह ले लेता आगोश में अपने
देता ठंडी हवाओं की थपकी,
रोक नही पाता था पथिक
अपने को, लेने से झपकी.

कुछ देरी आराम कर
निकल जाता अपने ठांव ,
अपनी मंजिल, अपने गांव।

आज
एक लकड़हारे ने
चला दी थी उसपर कुल्हाड़ी,
बस दूर खड़ा खड़ा
देखते रह गए थे सवाली.
टुकड़े टुकड़े कर उसका
अस्तित्व मिटा डाला था,
एक एक पत्ते को चुन
जलावन बना डाला था.

पर एक बीज
जो भूले से छूट पाया था,
धरती के सीने में घूंस
अपना दर्द छिपाया था.
फिर देखो बढ़ते बढ़ते
बन गया है एक पेड़
उसे फुर्सत कहां निभाये
पुरखों वाला बैर.
देने लगा है फिर से
फल, फूल, छांव ,
पथिक लेने लगे हैं
फिर से आके ठांव.

समय का चक्र
बदलता रहता है,
सूरज उगता है
तो ढलता भी रहता है.

एक दिन जब धूप में
घिर गया था लकड़हारा,
प्यासा, तपती धरती, ब्याकुल मन
खोजता हुआ सहारा
निराश हो जीवन से ,
आखिर मूर्छित हो गिर पड़ा था
आके इस पेड़ के नीचे.
पेड़ ने अपना कर्तब्य निभाया था,
अपने छांव, ठंडी हवा से
थपकी देकर उसे उठाया था.

क्या आज उसे अपने किये पर
शर्म आया है ,
उसने ही तो इनके पूर्वजों पर
कुल्हाड़ी चलाया था.

भला उसे शर्म क्यों आयेगा,
लकड़हारा है वह तो
फिर इस पेड़ पर कुल्हाड़ी चलायेगा !

अरे ! पेड़ कटते देख कर
चुप रहने वालों,
मुंह खोलो, अब तो कुछ बोलो !
जरा सोचो ! तुम बच पाओगे ?
जब लकड़हारा घूम रहा
ले हाथ में कुल्हाड़ी,
अपनी चुप्पी की सजा
तुम भी पाओगे !
एक एक कर वह
सारा जंगल काट डालेगा,
तुम्हारा भी अस्तित्व तब
कहां बच पायेगा !!!

  • सुमन
    24 अप्रैल 2020

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

Donate on
Donate on
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • प्रहसन

    प्रहसन देख कर लौटते हुए सभी खुश थे किसी ने राजा में विदूषक देखा था किसी ने विदूषक में हत्य…
  • पार्वती योनि

    ऐसा क्या किया था शिव तुमने ? रची थी कौन-सी लीला ? ? ? जो इतना विख्यात हो गया तुम्हारा लिंग…
  • विष्णु नागर की दो कविताएं

    1. अफवाह यह अफवाह है कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं अमित शाह गृहमंत्री आरएसएस हि…
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…