कोरोना है तो है
आप पहले
चुनाव प्रचार कर लिजिए
कोरोना है तो है
कुर्सी किसी हाल
हासिल होनी है
जान जाये या बचे
या जिंदगी
जिंदगी की भीख मांगे
या लाशों का
श्मशानों में अंबार लगे
मौत का क्या
जो जन्मा है
मरेंगा
आज या कल
मौत का आंकड़ा
कम हो या नहीं
सीटों का आंकड़ा
कम नहीं होना है
कोरोना का क्या है
आज है कल नहीं
हमें तो रहना है
इसी कुर्सी पर
इसी कुर्सी के साथ
( 2 )
ऑक्सीजन
कितने काबिल हैं
सामने है
कितने कुशल हैं
सामने है
एक अवतारी
नेतृत्व का
नेतृत्व
सामने है
आंकड़ा
रजिस्टर का
श्मशान
कब्रिस्तान का
सामने है
मंदिरों
मस्जिदों की
कृपा
सामने है
बहुमत का शासन है
ऑक्सीजन
बहुमत को नहीं है
जो है
सामने है
- राम प्रसाद यादव
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]