Home कविताएं क्लोन

क्लोन

0 second read
0
0
894

तुम विगत
इतने सालों में
जो नहीं कर सके
तुम्हारा क्लोन
चंद सालों में
कर दे रहा है

(अच्छा हुआ तुमने
समय रहते इनका
राज्याभिषेक कर दिया)

जूते, कमीज, बैल्ट
सब के नाप
एक से हैं, और
कमरे में टंगे हैं, बस
पहन के चल देना है

कल की, की हुई उल्टी
आज सुबह तक साफ नहीं हुई
और अब तक महक रही है
ढोल पीटने के पहले
ढिंढोरची को अपना
लिबास बदलना था
बदहजमी ठीक करानी थी

संक्रमण का खतरा
नहीं रहता
सोसल डिस्टैंसिंग तो सदियों से
चल ही रही है

फर्क बस इतना है
तब जो और जैसे नाजायज था
अब वो और वैसे ही जायज है

बगुले मांसभक्षी
तब भी थे
अब भी हैं

जिसने सूखे तालाब का डर दिखाया
पानी से भरा कभी न सूखने वाला
तालाब का खुशनुमा मंजर दिखाया
भरोसा जीता
वही बगुला भगत
अब तालाब की नयी व्याख्या में है

निजीकरण का आसान व्याकरण
देश बेचना नहीं है
विकास की राह में
आत्म निर्भर भारत के लिए
उस दिशा में उठा प्रभावी कदम है

खुर्दबीन से जांचा परखा
बहुत खूबसूरत है
तुम्हारा यह हंसोड़ तर्क
ताली थाली
अब नहीं बजेगी
तो कब बजेगी

हम तुम्हारी देह की
अतिरिक्त और अनावश्यक चर्बी हैं
सेहतमंद दिल के लिए
हमारा गलना जरुरी है
जोड़ घटाव के तुम्हारे
फैमिली डॉक्टर की
नेक नीयत सलाह भी
यही कहती है

  • राम प्रसाद यादव

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow) : फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow). यह फिल्म फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी है. …