यक्ष – धर्मराज बोलो चीन में निर्मित सरदार पटेल की मूर्ति कहांं लगी है ?
युधिष्ठिर- जी गुजरात में.
यक्ष – किस राज्य का मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा चीन की यात्रा की है ..?
युधिष्ठिर- जी गुजरात की.
यक्ष – चीन अपना सबसे बड़ा स्टील प्लांट कहांं लगा रहा है ?
युधिष्ठिर – जी धोलेरा गुजरात में.
यक्ष – चीन की ऑटोमोबाइल कंपनियों ने सबसे अधिक निवेश कहांं किया है ..?
युधिष्ठिर – जी गुजरात में.
यक्ष – चीन ने सबसे अधिक निवेश किस राज्य में किया है ..?
युधिष्ठिर- जी गुजरात में.
यक्ष – किस राज्य की औद्योगिक इकाई 70% तक चीनी कच्चे माल पर निर्भर है ..?
युधिष्ठिर- जी गुजरात में.
यक्ष – तो क्या बिहार की जनता चीन के एप्प्स अनइंस्टाल कर चीन का कुछ बिगाड़ पायेगी ..?
युधिष्ठिर- बिल्कुल नहीं यक्षराज, ये तो सिर्फ भटकाने और बहलाने की साजिश भर है।
यक्ष – मैं तुम्हारे जवाब से अतिप्रसन्न हूंं. तुम्हारे सभी भाई को जीवित कर देता हूंं. और हांं, तुम धर्मराज हो. सरकार के मायाजाल में नहीं फंसोगे इसलिये चीन विरोध का सही रास्ता अख्तियार करो.
- रमेश पुजारी के सौजन्य से
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]