[ जापान के विरुद्ध प्रतिरोध के युद्ध के आरंभिक दिनों में, पार्टी के अंदर और बाहर के बहुत से लोगों ने गुरिल्ला युद्ध की महत्वपूर्ण रणनीतिक भूमिका को कम करके आंका और अपनी आशाएं केवल नियमित युद्ध पर, और विशेषकर कुओमितांग सेनाओं के अभियानों पर टिका दीं। कॉमरेड माओ त्से-तुंग ने इस दृष्टिकोण का खंडन किया और जापानी-विरोधी गुरिल्ला युद्ध …