जिला अदालत के कठघरे में हाथ जोड़े खड़ा बौदु जज की ओर टकटकी बाधे देख रहा था. उसके हाथों में हथकड़ी लगी थी और वह भागने न पाये इसलिए दो पुलिसिया पीछे खड़ा था. कागजातों का निरीक्षण करने के बाद जज ने अपना भारी सा टकला सर उठाया और बौदु की ओर देखते हुए गहरी सांस लेते हुए कहा – …
कोर्ट में न्याय
