'यदि आप गरीबी, भुखमरी के विरुद्ध आवाज उठाएंगे तो आप अर्बन नक्सल कहे जायेंगे. यदि आप अल्पसंख्यकों के दमन के विरुद्ध बोलेंगे तो आतंकवादी कहे जायेंगे. यदि आप दलित उत्पीड़न, जाति, छुआछूत पर बोलेंगे तो भीमटे कहे जायेंगे. यदि जल, जंगल, जमीन की बात करेंगे तो माओवादी कहे जायेंगे. और यदि आप इनमें से कुछ नहीं कहे जाते हैं तो यकीं मानिये आप एक मुर्दा इंसान हैं.' - आभा शुक्ला
Home कविताएं (page 64)

कविताएं

मैं भारत के भाल पर एक निर्लज और गलीज कलंक हूं

मैं भी आत्महत्या करता लेकिन मैं पांचवीं माले पर नहीं जमीन पर हूं मैं फिलहाल जिस फूटपाथ पर रहता हूंं उसका किराया कभी कभार पुलिस की मार है सर्दी गर्मी बारिश जैसी आसमानी बेरुखी है मेरे बैंक खाते में भूख है, जहालत है, बीमारी है मेरे सगे संबंधियों में मेरी तरह बीमार और भूखे कुछ कुत्ते हैं मैं भारत के …

कैसे कैसे महापुरुष ?

बहुत साल पहले की बात है, मथुरा वाले बाबा जय गुरुदेव, मेहंदी गंज बाजार में आए थे, और कहा था कि सबको जूट से बने कपड़े पहनने होंगे, एक बीघे में 100 मन अनाज पैदा होगा, चलो भाई उनका कहा तो सच हो गया, खेतों में 100 मन धान पैदा होने लगा. एक महापुरुष का देश में फिर अवतार हुआ …

लॉक-अप में कविता

कविता – कवि कहते हैं, होना चाहिए प्रेम प्रतिज्ञा अपने महबूब के प्रति. वर्णन हो, उसके अंग-प्रत्यंग का. नख से शिख तक का. कलात्मकता निहित हो, उसके सुखमय आलिंगन में ! परन्तु, कविता एक परम्परा भी है, मेहनतकशों के प्रति प्रतिबद्धता का भी है. जहां यह सब नहीं होता. कविता कल्पना में नहीं थाने के लाॅक-अप में भी हो सकता …

1...626364Page 64 of 64

Advertisement