'यदि आप गरीबी, भुखमरी के विरुद्ध आवाज उठाएंगे तो आप अर्बन नक्सल कहे जायेंगे. यदि आप अल्पसंख्यकों के दमन के विरुद्ध बोलेंगे तो आतंकवादी कहे जायेंगे. यदि आप दलित उत्पीड़न, जाति, छुआछूत पर बोलेंगे तो भीमटे कहे जायेंगे. यदि जल, जंगल, जमीन की बात करेंगे तो माओवादी कहे जायेंगे. और यदि आप इनमें से कुछ नहीं कहे जाते हैं तो यकीं मानिये आप एक मुर्दा इंसान हैं.' - आभा शुक्ला
Home कविताएं (page 10)

कविताएं

स्वतंत्र जांच

युद्ध से समतल हुए शहर में जहां पर ज़मीन तीन महीने के गर्भ से दिखी वहीं पर एक सामूहिक कब्र निकला इस सामूहिक कब्र की खोज किसी देश के पुरातत्व विभाग ने नहीं किया था इसकी खोज लाश सूंघने वाले कुत्तों ने किया था जो अपने गले में लगे पट्टों से खींचते हुए कुछ सत्यान्वेषियों को यहां तक ले आए …

मैं चाहता तो…

मैं चाहता तो आवाज़ बदल कर बातें कर भी सकता था तुम से चेहरा बदल कर मिल भी सकता था तुम से जो जर्जर पुल मेरे और तुम्हारे दरम्यान थे अगर वे मेरे भार ढोने के काबिल नहीं थे तो मैं भी उन पुलों पर किसी भारहीन कीड़े की तरह रेंग कर उस पार पहुंच भी सकता था जहां मेरी …

अंधी सड़कें

अंधी सड़कें नहीं देख पाती शार्क के खुले जबड़े आदमी मच्छी के कांटे सा फंसा हुआ है उसके नुकीले दांतों के बीच गांव दर गांव शहर दर शहर कंकाल के हाथ लाल सलाम कहते हुए लाल कार्ड सरकारी बनिये की चौखट पर कीड़े में चावल बीनते कीड़े एक संप्रभु राष्ट्र की धर्म ध्वजा है जिसे बनाए रखने के लिए करोड़ों …

कैसे हो मिर्ज़ा ?

पचहत्तर के बोयाम में पांव घिसते हुए जिस क्षरण से तुम वाक़िफ़ हो सत्य की वह गंगा अब किसी पांच सितारा होटल के नीचे बहते गटर में समा गई है इस शेरवानी और टोपी में तुम एक चलन के बाहर का सिक्का दिखते हो क्या इतना भी नहीं मालूम तुम्हें तुम्हारे दोस्त अब हाईवे के समानांतर बने परित्यक्त, जर्जर पुल …

आदमी

आदमी बुन लेता है सपने बना लेता है घरौंदा तोड़ देता है कई दिवारें बनाते हुए अपने इर्द-गिर्द कई दिवारें प्यार करता है धोखा खाता है फिर से प्यार करता है और अंत तक ज़िंदा रहने की जुगत में रहता है चाहे इसके लिए उसे अपने पिछले प्रेम में जफ़ा ही क्यों न ढूंढना पड़े आदमी झूठ के सहारे ही …

सुब्रतो चटर्जी की दो कविताएं

हर रोज़ समंदर की तरफ़ खुलती है एक हत्यारी खिड़की और वो लड़की अपनी तर्जनी के पोर में समेटकर एक चुटकी अमावस खींच लेती है दो रेखाएं उसे यक़ीन है दुनिया के मटमैले मानचित्र को देखने में मददगार है अमावस का टुकड़ा हत्यारी खिड़की बहा ले जाती है उसे उसके खुले बाल बर्फीली आंधी में बची उष्मा की तरह चिढ़ाती …

प्रेम की अधूरी कविताएं

दोस्त कहते हैं – प्रेम पर कविता क्यों नहीं लिखते ? मैं दिखाता हूं उन्हें कई डायरियां, कुछ भरी, कुछ अधूरी आड़े – तिरछे रेखाचित्रों से सजे पन्ने प्रेम कविताओं के …. जिनमें से बहुत कम ही हैं जो पूरी हो सकीं डायरी के पन्ने के बीच रखे गुलाब की पंखुड़ियां सूख कर झड़ चुकी थीं बचा हुआ था एक …

मेरे पिताजी का चश्मा…

बिस्तर कपड़े जूते चप्पल छाता लाठी सबकुछ दान में जाने के बाद बारी आई चश्मे की पिताजी का चश्मा जो उनकी मोतियाबिंद भरी आंखों को 6/6 की दृष्टि देने की कोशिश में घिसटते हुए घिस गई थी और कचकड़े के फ़्रेम से इस क़दर चिपकी थी जैसे ढोर के बदन से लीच किसे देता किसे ज़रूरत थी मेरे आस पास …

मैं ईश्वर नहीं बनना चाहता

मैं ईश्वर नहीं बनना चाहता मैं ईश्वर का अवतार भी नहीं बनना चाहता क्यों कि ईश्वर और उनका अवतार बनने के लिए मुझे दास की ज़रूरत होगी और दास प्रथा के विरुद्ध हूँ मैं मुझे नहीं चाहिए कोई भी छोटी लकीर अपने नीचे मैं चाहता हूं कि जो भी वृत्त मेरी परिधि से निकले बड़ा और बेहतर हो मुझसे पूर्णाहुति …

हिंदू राष्ट्र में हम कहां ?

आपके हिंदू राष्ट्र में चमार कहां रहेंगे ? हमारी जूती के नीचे, मरी गायों के पीछे, अकेला में रहेंगे ! आपके हिंदू राष्ट्र में अहीर कहां रहेंगे ? हमारे महल के पीछे, बाग बगियन के नीचे, तबेला में रहेंगे ! आपके हिंदू राष्ट्र में गडेरिया कहां रहेंगे ? हमारी ऊनी गद्दी के नीचे, अपने भेड़ों के पीछे, रेला में रहेंगे …

1...91011...64Page 10 of 64

Advertisement