‘फ़ासीवाद का एक ईलाज़ – ख़त्म करो पूंजी का राज़’ के नारे के साथ 2 अक्टूबर को, मज़दूर बस्ती ‘आज़ाद नगर’ स्थित, सामुदायिक भवन में, ‘क्रांतिकारी मज़दूर मोर्चा’ (इसके बाद ‘संगठन’) द्वारा आयोजित सेमिनार, ‘गहराता फ़ासीवादी अंधेरा और हमारा फ़र्ज़’ तथा पहला सम्मलेन शानदार तरीक़े से संपन्न हुए. सभा स्थल परिसर तथा वहां जाने वाली सड़क, लहराते लाल झंडों तथा …
फ़ासीवाद पर सेमिनार एवं ‘क्रांतिकारी मज़दूर मोर्चा’ का पहला सम्मलेन – एक रिपोर्ट
