स्कूल के दिनों में अन्य स्कूल की एक लड़की के प्रति आकर्षण को अस्सी प्रेम कविताओं के माध्यम से मुखर किया था. पर जब मेरी मां और भाई की एक दिन उस फाइल पर नज़र पड़ी और मेरे भाई ने कहा कि ‘एक लड़की के लिए जो इतना प्रयास व्यर्थ गंवाया है, यदि उस का छोटा सा हिस्सा भी मैंने …
लेखन का सबब अर्थात, मैं क्यों लिखता हूं ?
