हमारे देश में हिन्दू-मुसलमान सदियों से मिलकर रहते आये हैं. एक दूसरे के लिए खून बहाते आये हैं. टीपू सुल्तान का जनरल एक ब्राह्मण था. महाराणा प्रताप के तोपखाने का मुखिया एक पठान था, जिसने प्रताप के लिए अकबर के खिलाफ शहादत दी थी. अकबर महान का सेनापति महाराजा मानसिंह थे. हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा को परास्त उन्होंने किया था. …
हमारे देश में हिन्दू-मुसलमान सदियों से मिलकर रहते आये हैं
