अखबार में एक कोने में छोटी सी खबर है कि पटना के एक बड़े कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे 46 कर्मचारियों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया गया. शीत लहर में हम अक्सर ऐसी खबरें देखते हैं जिनमें भिखमंगों, फुटपाथवासियों, रिक्शा चालकों आदि को कपड़ों और कंबलों का दान किया जाता है. अब ऐसे अनुग्रह …
अब आऊटसोर्सिंग कर्मियों को आत्मसम्मान रहित बनाने का षड्यंत्र, अब दान में कम्बल-स्वेटर
