अपने मोदी जी को लगने लगा है कि वे देवदूत हैं. इन्हें ऐसी अनुभूति होने लगी है कि इन्हें इनकी मां ने जन्म नहीं दिया है. इन्होंने बायोलाजिकली शरीर धारण किया ही नहीं है, बल्कि ये ‘प्रगट’ हुए हैं. ‘परमात्मा’ ने इन्हें ऊपर से टपकाया है. ये ‘प्रगट कृपाला, दीनदयाला’ हैं. इनका रूप ‘अद्भुत’ है. इनके लोचन ‘अभिराम’ हैं, इनके …
मोदी ‘परमात्मा’ के एजेंट है, तो उसी का रहे, हमारा पीछा छोड़ें, हमें अपना प्रधानमंत्री चुनने दें
