जेलेंस्की की तथाकथित हिम्मत को अगर गहराई से देखें, तो यह हिम्मत कम, मजबूरी ज्यादा लगती है. 2014 में जब यूक्रेन में अमेरिका समर्थित मेडान रिवोल्यूशन हुआ और रूस-समर्थित राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को सत्ता से हटाया गया, तभी से यूक्रेन अमेरिका की कूटनीतिक बिसात का मोहरा बन चुका था. इसके बाद अमेरिका और पश्चिमी देशों ने लगातार यूक्रेन को रूस …
संभव है कि जेलेंस्की की हालिया बगावत महज़ स्क्रिप्टेड ड्रामा हो
