विशाखापत्तनम स्टील प्लांट की कहानी केवल उसके मजदूरों की कहानी नहीं है. उनका प्रतिरोध, उनकी आकांक्षाएं और उनके द्वारा जीती गई लड़ाइयां एक बड़े संघर्ष का हिस्सा हैं. सार्वजनिक क्षेत्र को बचाने, नवउदारवाद से टक्कर लेने और राष्ट्रीय आधुनिकीकरण की परियोजना को साकार करवाने की लड़ाइयां इस व्यापक संघर्ष का हिस्सा हैं. इस डोज़ियर में शामिल किया गया हर कोलाज …
जनता का स्टील कारखाना : विशाखापत्तनम में निजीकरण के खिलाफ जारी संघर्ष की एक अनूठी दास्तान
