केन्या सरकार की सबको मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा के बाद एक 84 साल के बुजुर्ग ‘किमानी मारुगे’ भी पढ़ाई शुरु करने की ठानते हैं और पहुंच जाते है गांव के प्राइमरी स्कूल के गेट पर. स्कूल के सभी स्टाफ उनसे बुरा व्यवहार करते है और इसे बूढ़े की सनक मानते हैं. लेकिन स्कूल की संवेदनशील अध्यापिका ‘जाने’ उनसे सहानुभूति …
दि फर्स्ट ग्रेडर : एक मर्मस्पर्शी फिल्म
