दांतेवाड़ा में आज डीआरजी के 10 गुंडों को माओवादियों ने मार गिराया है. इन गुंडों के मरते ही इन गुंडों के सरगना में हड़कंप मच गया. भांय-भांय बयानबाजी जारी होने लगा. प्रधानमंत्री के पद पर मौजूद इन गुंडों के सरगना नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री बघेल आननफानन में श्रद्धांजलि अर्पित करने लगा. इसलिए नहीं कि इसे मारे गये डीआरजी के गुंडों से …
माओवादियों ने दांतेवाड़ा में आदिवासी ग्रामीणों पर नृशंस हमला करनेवाले डीआरजी के 10 कुख्यात गुंडे मार गिराये
