हमारे देश में सर्वाधिक मंहगी संसदीय व्यवस्था है, जिसे इस देश के ऊपर जबरन थोप दिया गया है. जिसका भार उठाते-उठाते इस देश की जनता दिन व दिन गरीब हो रही है. इस बढ़ती गरीबी के कारण हजारों लोग हर साल भूख से मर जा रहे हैं, कर्ज में डूबे किसान आत्महत्या कर रहे हैं पर इस देश की मंहगी राजशाही संसदीय व्यवस्था पूरे मजे में चली जा रही है. इसके बाद भी इस संसदीय व्यवस्था को और ज्यादा मंहगा करने की योजना हर साल बनाई जाती है. इस मंहगी संसदीय व्यवस्था का एक लेखा-जोखा इस प्रकार है.
भारत में कुल 4120 MLA और 462 MLC हैं अर्थात कुल 4,582 विधायक हैं. प्रति विधायक वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 02 लाख का खर्च होता है अर्थात् 91 करोड़ 64 लाख रुपया प्रति माह और इस हिसाब से प्रति वर्ष लगभग 1100 करोड़ रूपये.
भारत में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 776 सांसद हैं. इन सांसदों को वेतन भत्ता मिला कर प्रति माह 05 लाख दिया जाता है अर्थात् कुल सांसदों का वेतन प्रति माह 38 करोड़ 80 लाख है. और हर वर्ष इन सांसदों को 465 करोड़ 60 लाख रुपया वेतन भत्ता में दिया जाता है.
अर्थात् भारत के विधायकों और सांसदों के पीछे भारत का प्रति वर्ष 15 अरब 65 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च होता है. ये तो सिर्फ इनके मूल वेतन भत्ते की बात हुई. इनके आवास, रहने, खाने, यात्रा भत्ता, इलाज, विदेशी सैर सपाटा आदि का का खर्च भी लगभग इतना ही है, अर्थात् लगभग 30 अरब रूपये खर्च होता है इन विधायकों और सांसदों पर.
अब गौर कीजिए इनके सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के वेतन पर. एक विधायक को दो बॉडीगार्ड और एक सेक्शन हाउस गार्ड यानी कम से कम 05 पुलिसकर्मी यानी कुल 07 पुलिसकर्मी की सुरक्षा मिलती है. 07 पुलिस का वेतन लगभग (25,000 रूपये प्रति माह की दर से) 01 लाख 75 हजार रूपये होता है. इस हिसाब से 4582 विधायकों की सुरक्षा का सालाना खर्च 09 अरब 62 करोड़ 22 लाख प्रति वर्ष है. इसी प्रकार सांसदों के सुरक्षा पर प्रति वर्ष 164 करोड़ रूपये खर्च होते हैं.
Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त नेता, मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए लगभग 16000 जवान अलग से तैनात हैं, जिन पर सालाना कुल खर्च लगभग 776 करोड़ रुपया बैठता है.
इस प्रकार सत्ताधीन नेताओं की सुरक्षा पर हर वर्ष लगभग 20 अरब रूपये खर्च होते हैं अर्थात् हर वर्ष नेताओं पर कम से कम 50 अरब रूपये खर्च होते हैं. इन खर्चों में राज्यपाल, भूतपूर्व नेताओं के पेंशन, पार्टी के नेता, पार्टी अध्यक्ष , उनकी सुरक्षा आदि का खर्च शामिल नहीं है. यदि उसे भी जोड़ा जाए तो कुल खर्च लगभग 100 अरब रुपया हो जायेगा.
अब सोचिये हम प्रति वर्ष नेताओं पर 100 अरब रूपये से भी अधिक खर्च करते हैं, बदले में गरीब लोगों को क्या मिलता है ?? भूख, लाठी और गोली.
यही है हमारा सबसे मंहगी और निकम्मी संसदीय लोकतंत्र, जो आज ऐशगाह का सबसे बड़ा अड्डा बन कर उभरा है.
Read Also –
दिल्ली में अफसरशाही-नौकरशाह काम नहीं कर रहा
मोदी सरकार द्वारा विश्व बैंक से लिये कर्ज
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]