Home गेस्ट ब्लॉग बच्चों को मारने वाली सरकार आज बाल दिवस मना रही है

बच्चों को मारने वाली सरकार आज बाल दिवस मना रही है

2 second read
0
0
974

बच्चों को मारने वाली सरकार आज बाल दिवस मना रही है

हिमांशु कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ताहिमांशु कुमार, प्रसिद्ध गांधीवादी कार्यकर्ता

आज बाल दिवस है. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का किस्सा है. सन दो हज़ार पांच में सरकार आदिवासियों के गांव जला रही थी. सरकार ने इस काम के लिये पूरे इलाके से बन्दूक की नोक पर गांंव-गांंव से पांच हज़ार आदिवासी लड़कों को जमा किया. इन लड़कों को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्ज़ा दिया गया. उन्हें बंदूकें दी गयी और पुलिस को इनके साथ भेज कर गांंवों को जला कर खाली करने का काम शुरू कराया गया.

सरकार ने आदिवासियों के साढ़े छह सौ गांंवों को जला दिया. करीब साढ़े तीन लाख आदिवासी बेघर हो गये. यह बेघर आदिवासी जान बचाने के लिये जंगल में छिप गये थे. सरकार इन गांंवों को खाली करवा कर उद्योगपतियों को देना चाहती थी. मुख्यमंत्री रमन सिंह और पुलिस अधिकारियों को उद्योगपतियों ने खूब पैसा दिया था ताकि ज़ल्दी से आदिवासियों को भगा कर गांंवों को खाली करा कर ज़मीन के नीचे छिपे खनिजों को खोद कर बेच कर पैसा कमाया जा सके.

सरकार ने जंगल में छिपे हुए साढ़े तीन लाख आदिवासियों को मारने की योजना बनायी. सरकार ने आदिवासियों के घरों में रखा हुआ अनाज जला दिया. सरकार ने इस इलाके में लगने वाले सभी बाज़ार बंद करवा दिये, जिससे आदिवासी बाज़ार से भी चावल ना खरीद सकें. सरकार ने सारी राशन की दुकानें भी बंद करवा दी. इन साढ़े छह सौ गांंवों के सारे स्कूल, आंंगनबाडी, स्वास्थ्य केन्द्र भी सरकार ने बंद कर दिये. मैं और मेरी पत्नी वीणा बारह साल से अपने आदिवासी साथियों के साथ मिल कर इन गांंवों में सेवा का काम करते थे.

हमें इन जंगल में छिपे आदिवासी बच्चों की बहुत चिन्ता हुई. हमने इस सब के बारे में और इसे रोकने के लिये सरकार से बात की, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखा, राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखा, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को लिखा, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण अधिकार आयोग को भी लिखा, पर किसी ने इन आदिवासियों की कोई मदद नहीं करी.

हमने संयुक्त राष्ट्र में बच्चों के लिये काम करने वाली संस्था यूनिसेफ से संपर्क किया. यूनिसेफ से हमने कहा कि जंगल में छिपे हुए इन आदिवासियों के बच्चे किस हाल में हैं, कम से कम उसकी जानकारी तो ली जाए. इन बच्चों की जान बचाई जानी चाहिये. यूनिसेफ तैयार हो गयी.

हमारी संस्था और यूनिसेफ ने तीन सौ गांंवों का सर्वेक्षण करने का समझौता किया. हमने इस काम के लिये अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया. सर्वे फ़ार्म बनाए गये. सर्वेक्षण के लिये टीमें बनायी गयी. पहली टीम में तीन कायकर्ता थे. इन्हें इन्द्रावती नदी के पार जाकर चिन्गेर गांंव में जाकर सर्वे करने का काम सौंपा गया.

चिन्गेर गांंव जाने के लिये जाने वाले रास्ते पर विशेष पुलिस अधिकारी पहरा देते थे ताकि कोई आदिवासी नदी के इस पार आकर खाने के लिये चावल ना खरीद पाए. हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता कोपा और लिंगु ने इस टीम को सुरक्षित नदी पार कराने का काम अपने ऊपर लिया. तय हुआ कि तीन लोगों की सर्वे टीम एक सप्ताह नदी पार ही रुकेगी और कोपा और लिंगु रात तक लौट आयेंगे.

इस बीच मुझे किसी काम से दिल्ली आना पड़ा. मैं दिल्ली में था. यह टीम चिन्गेर गांंव के लिये रवाना हुई. मेरे फोन पर मेरे साथी कार्यकर्ताओं का मैसेज आया कि ‘हम नदी पार कर रहे हैं. रात तक अगर कोई मैसेज ना आये तो आप हमें ढूंंढ़ने की कार्यवाही शुरू कर देना.’ रात को मेरे पास मैसेज आया कि ‘हम अभी नदी पार कर तीन कार्यकर्ताओं को चिन्गेर में सर्वे के लिए छोड़ कर वापिस आये हैं लेकिन नदी के इस पार रखी हुई मोटर साइकिलें गायब हैं. हमें डर है कि विशेष पुलिस अधिकारी अब हम पर हमला कर सकते हैं इसलिए हम जंगल में रास्ता बदल कर आश्रम पहुंंच रहे हैं.’

अगले दिन शाम को एक गांंव वाला छिपता हुआ आया और उसने बताया कि कल सर्वेक्षण के लिये भेजे गये आपके तीन कार्यकर्ताओं को विशेष पुलिस अधिकारियों ने पकड़ लिया है और सीआरपीएफ तथा एसपीओ के लोगों ने आज रात को आपके कार्यकर्ताओं को मार कर उनकी लाशें इन्द्रावती नदी में बहा दिये जाने का प्लान बनाया है.

मैंने तुरंत गांधीवादी कार्यकर्ता और सांसद निर्मला देशपांडे को फोन किया. उन्होंने तुरंत तत्कालीन गृहमंत्री शिवराज पाटिल से बात की. इसके बाद मैंने छत्तीसगढ़ के डीजीपी विश्वरंजन से कहा कि ‘इन कार्यकर्ताओं को कुछ हुआ तो बबाल हो जाएगा. ये लोग संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ काम कर रहे हैं.’ पुलिस अधिकारियों के फोन मेरे मोबाइल पर आने लगे.

आधी रात को इन कार्यकर्ताओं को और संस्था की मोटर साइकिलों को पुलिस ने कासोली सलवा जुडूम कैम्प में सीआरपीएफ कैम्प से बरामद किया. अगले दिन सुबह घायल हालत में तीनों कार्यकर्ताओं को गीदम थाने में मुझे सौंप दिया गया. एक कार्यकर्ता के कान का पर्दा फट चुका था. एक की उंगलियां टूटी हुई थी. तीसरे के दांत टूटे हुए थे. तीनों मुझे देख कर दौड कर मुझसे लिपट कर रोने लगे. मैं भी रोया. अब सरकार और हमारी लड़ाई का बिगुल बज चुका था.

उस रात हमारी संस्था ने सलवा जुडूम और छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ पहली प्रेस कांफ्रेंस की. एक हफ्ते के भीतर ही संस्था के आश्रम तोड़ने का सरकारी नोटिस आ गया. यूनिसेफ ने हमारी संस्था से किसी प्रकार का कोई संबंध होने से इनकार कर दिया. इसके बाद हमने दंतेवाड़ा में तीन साल और काम किया. पर अन्त में हमारे साथी कार्यकर्ताओं पर इतने हमले हुए कि हमें लगा कि हमें इन आदिवासी कार्यकर्ताओं की जिंदगी को और खतरे में नहीं डालना चाहिये, फिर हम छत्तीसगढ़ से बाहर आ गये.

सवाल यह है कि अगर हमारी सरकार ही अपने देश के बच्चों को मारेगी तो आदिवासी सरकार की तरफ आयेंगे या नक्सलियों की तरफ जायेंगे ? हम इतनी तकलीफ सरकार की इज्ज़त बचने के लिये ही तो कर रहे थे लेकिन दुःख की बात है कि हमारी ही सरकार ने हम पर ही हमला कर दिया. बच्चों को मारने वाली सरकार आज बाल दिवस मना रही है.

Read Also –

मोदी है तो माइनस है
हत्यारों की ‘टी’-पार्टी
जनसंख्या, लिंगानुपात और संघी कुतर्क

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…