अब मैं अपनी शरीर के अंगों को बेच रही हूं
एक एक कर.
मेरी पसलियां तीन रुपयों में.
मेरे प्रवाहमान उरोज
उसके दानवी यौनिकता/पाशविक कामुकता के लिए.
मेरी योनि मेरे अस्तित्व के बदले.
मेरे पैर दो रुपए में.
मेरी गठियाग्रस्त अस्थियां
पचास रुपए में.
मेरी जबान बिनमोल.
मेरा दिमाग़ एक रुपए में
और मेरा दिल अन–बिका रह गया.
किसी को एक हृदय नहीं चाहिए.
सभी को मांसल और अस्थियुक्त बदन की आस है.
- मौमिता आलम
अनुवाद : ख़ाकसार तुषार
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]