Home गेस्ट ब्लॉग अंग्रेजों ने राज करने के साथ-साथ कुछ परिवर्तन भी किये

अंग्रेजों ने राज करने के साथ-साथ कुछ परिवर्तन भी किये

5 second read
0
0
1,292

इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हमारे देश में अंग्रेजों, मुगलों और अन्य बहुत राजाओं ने राज किया, हमारे देश को लूटा गया और हमें गुलाम बनाया गया लेकिन किसी भी आक्रमणकारी ने कोई भी परिवर्तन नहीं लाया‌. पर अंग्रेजों ने राज करने के साथ-साथ कुछ परिवर्तन भी लाए हैं, जो कि इस प्रकार से है –

1. ब्राह्मण जज पर रोक

सन 1919 ईस्वी में अंग्रेजों ने ब्राह्मणों के जज बनने पर रोक लगा दी थी. अंग्रेजों का कहना था कि इनका चरित्र न्यायिक नहीं होता. ये लोग हिंदू धर्म ग्रंथ मनुस्मृति वर्ण व्यवस्था जाति आधार पर न्याय करते हैं.

2. सरकारी सेवाओं में शुद्र वर्ण का प्रतिनिधित्व

अंग्रेजों ने शुद्र वर्ण की जातियों को सरकारी सेवाओं में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के माध्यम से प्रतिनिधित्व देने की व्यवस्था की.

3. गंगा दान प्रथा

शूद्रों के पहले लड़के को ब्राह्मण गंगा में दान करवा दिया करते थे क्योंकि वो जानते थे कि पहला बच्चा हष्ट पुष्ट होता है. अंग्रेजों ने इस प्रथा को रोकने के लिए 1835 में एक कानून बनाया था.

4. नववधू शुद्धीकरण प्रथा

1819 से पहले जब किसी शूद्र की शादी होती थी तो ब्राह्मण उसका शुद्धीकरण करने के लिए नववधू को 3 दिन अपने पास रखते थे, इस प्रथा को अंग्रेजों ने 1819 ईस्वी में बंद करवा दिया था.

5. सम्पत्ति का अधिकार

अंग्रेजों ने अधिनियम 11 के तहत शूद्रों को भी संपत्ति रखने का अधिकार दिया. पहले शूद्रों को संपत्ति एवं शिक्षा से वंचित रखा जाता था.

6. देवदासी प्रथा

अंग्रेजों ने देवदासी प्रथा पर रोक लगाया था. पहले मंदिरों में देवदासी रखी जाती थी जो कि दक्षिणी भारत में आज भी चोरी चुपके कहीं-कहीं पर जारी है. छोटी सी उम्र में लड़कियों को मंदिर में दान किया जाता था और 10-12 वर्ष की हो जाने पर पुजारी उनके साथ शारीरिक शोषण करना शुरू कर देते थे. और उनसे जो बच्चा पैदा होता था उसे कोई भी पुजारी अपना नाम देने के लिए तैयार नहीं होता था. उन्हें हरि की संतान कहकर हरिजन नाम दिया जाता था, जो कि आज सुप्रीम कोर्ट ने हरिजन शब्द को प्रतिबंधित कर दिया है.

7. सती प्रथा का अंत

और सति प्रथा बंद करवाने में भी अंग्रेजों का काफी योगदान रहा है. पहले पति के मर जाने पर उनकी पत्नियों को जलती हुई चिता पर सती होना पड़ता था, जिसे 4 दिसंबर 1829 को ब्रिटिश सरकार ने रोक लगा दी थी.

8. चरक पूजा यानी शूद्रों की नर बलि

अंग्रेजों ने 1863 ईस्वी में चरक पूजा बंद कराई थी. इसमें ये होता था कि कोई पुल या भवन बनने पर शूद्रों की नर बलि दी जाती थी. उनकी मान्यता थी कि नर बलि देने से पुल और भवन ज्यादा समय तक टिके रहते हैं.

9. कुर्सी पर बैठने का अधिकार

शूद्रों को अंग्रेजों ने 1835 ईस्वी में कुर्सी पर बैठने का अधिकार दिया था, इससे पहले शूद्र कुर्सी पर नहीं बैठ सकते थे.

10. शिक्षा का अधिकार

अंग्रेजों ने सबके लिए शिक्षा के दरवाजे खोले. पहले हिंदू धर्म ग्रंथ मनुस्मृति के अनुसार महिलाओं एवं शूद्र जातियों (एससी, एसटी, ओबीसी) शिक्षा का अधिकार नहीं था. अंग्रेजों ने सबके लिए शिक्षा समान कर दी.

अतः अंग्रेजों ने महिलाओं और शूद्र/अतिशूद्र जातियों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक सुधार किये हैं. महात्मा ज्योतिबा फुले ने तो यहां तक कहा कि अंग्रेज भारत में महिलाओं एवं शूद्र/अतिशूद्र लोगों के लिए भाग्यविधाता बनकर आए थे, उन्हीं की वजह से मैं पढ़ पाया हूं. और अपनी पत्नी सावित्रीबाई को भी पढ़ा पाया हूं.

और अंग्रेजों के रहते हुए संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने 25 दिसंबर 1927 को विषमतावादी कानून मनुस्मृति को भी जला दिया था. और 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू किया गया, जिसमें सभी जाति धर्म के लोगों को समानता का अधिकार दिया गया.

और आज कुछ पढ़े लिखे लोगों का मानना है कि हिन्दू सनातन धर्म में जातिवाद, छुआछूत, नरबलि, पशुबलि, सतीप्रथा, देवदासी प्रथा, बाल विवाह, नियोगप्रथा आदि कुप्रथाएं पुरानी बातें हैं, जबकि पढ़े-लिखे लोगों को ये भी अच्छी तरह से सोचना चाहिए था कि तंत्र मंत्र यज्ञ पूजा पाठ ये भी तो पुरानी बातें हैं.

लेकिन आज अनपढ़ तो अनपढ़, कुछ पढ़े-लिखे लोग भी उन्हीं पाखंडियों का भक्त बने हुए हैं. उन लोगों को निर्जीव पत्थर की मूर्तियों में भगवान नजर आते हैं. मां के रूप में गाय नजर आती है, निर्मल बाबा की लाल हरी चटनी में कृपा नजर आती हैं, आशाराम बापू को सन्त समझ लेते हैं. हर संस्कार ब्राह्मणों से करवाते हैं और ज्योतिष में विश्वास करते हैं. जो उपाय ब्राह्मण बताता है उसे बिना सोचे समझे मान लेते हैं और जो ब्राह्मण मांगता है, उससे बढ़ चढ़कर दान के रुप में दे देते हैं.

जब कि सूई से लेकर तागा और मोबाइल से लेकर हवाई जहाज, यह सब विज्ञान की देन है. हमें समानता से लेकर हर हक अधिकार भी संविधान ने दिए हैं. इसलिए विशेषकर पढ़े लिखे लोगों को अब समझ लेना चाहिए और अपने आप एवं अपने परिवार को शिक्षित करने में थोड़ा ध्यान देना चाहिए. और अंधविश्वास से हटकर मानवतावादी वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले समाज का निर्माण कर लेना चाहिए.

  • कनक मीणा

Read Also –

मनुस्मृति : मनुवादी व्यवस्था यानी गुलामी का घृणित संविधान (धर्मग्रंथ)
शुद्र मोदी के नेतृत्व में दासता की बेड़ियां पहनने को बेताब शुद्र
भारत में ब्राह्मणवादी शिक्षा प्रणाली को खत्म कर आधुनिक शिक्षा प्रणाली का नींव रख शूद्रों, अछूतों, महिलाओं को शिक्षा से परिचय कराने वाले लार्ड मैकाले
मुगलों ने इस देश को अपनाया, ब्राह्मणवादियों ने गुलाम बनाया
हिंदू राष्ट्र की मूर्खतापूर्ण जिद से गुलाम हो जाओगे
आज के भारत में लापता शूद्र कहां हैं ?
भारत में जातिवाद : एक संक्षिप्त सिंहावलोकन 

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…