Home गेस्ट ब्लॉग अखिल भारतीय मंदिर-बुलडोजर अभियान और दिमाग की तालाबंदी

अखिल भारतीय मंदिर-बुलडोजर अभियान और दिमाग की तालाबंदी

9 second read
0
0
511

‘यदि कभी हमें यह दिखे कि डाकुओं का एक दल खूब तरक्की कर रहा है तो ऐसे सच के आधार पर हम कतई यह सिद्धांत नहीं बना सकते कि डकैती डालना ही उन्नति का उपाय है.’

– रबीन्द्र नाथ टैगोर

विष्णु नागर

यह समाज लगता है पगला चुका है. आज पढ़ा कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से डेढ़ गुना बड़ा रामायण मंदिर पूर्वी चंपारण में बन रहा है. स्कूल बनाना, अस्पताल बनाना और उन्हें ठीक से चलाना छोड़कर यह समाज और सरकार उससे बड़ा वह और उससे बड़ा वह बनाने में लगी है. फिर खबर आएगी कि उससे बड़ा वह और उससे भी बड़ा वह बन रहा है. जो समाज आस्था के नाम पर धन की ऐसी निर्मम बर्बादी कभी यहां और कभी वहां करता रहेगा, वह निश्चय ही गड्ढे में जाएगा और एक दिन डूब जाएगा. तब ये मंदिर बनाने वाले बचाने नहीं आएंगे.

हर शहर, हर गांव में राममंदिर, हनुमान मंदिर, कृष्ण मंदिर है. हर खाते-पीते हिंदू के घर में ऐसे मंदिर स्थापित है. हर हाउसिंग सोसायटी में मंदिर बनाने की होड़ है. मंदिर-मस्जिद बड़ी और बड़ी बनाने से भारत का गौरव नहीं बढ़ता. कोई भी देशी विदेशी, जिसमें थोड़ा भी विवेक बचा है, वह यह सब देखकर दु:खी होगा या हंसेगा.

हिंदी पट्टी में आज भी बिहार की हालत सबसे खराब है मगर वहां विश्व का सबसे बड़ा मंदिर बनाने की होड़ है. सवाल करो तो आस्था पर चोट कर रहे हैं, सांप्रदायिक वैमनस्य फैला रहे हैं. सोचो, अगर सोचने की सामर्थ्य बाकी हो तो यह कर क्या रहे हो ? कौन इसे बढ़ावा दे रहा है ? संपन्न समाज ऐसी प्रतियोगिताओं में नहीं पड़ते. तुम बनाते रहो, यह सबसे वे बिल्कुल परेशान नहीं हैं. उनकी नाक इससे कट नहीं रही है. वे हथियार बना कर मुनाफा कमाएंगे. तुम उनसे हथियार खरीदोगे और देश में मंदिर-मस्जिद बनाओगे. यह हो क्या रहा है ? सारा विवेक हम गंवा चुके हैं क्या ?

आजकल मोदी जी से अधिक देश में बुलडोजर जी की चर्चा है. दिलचस्प यह है कि मोदी जी को इससे ईर्ष्या नहीं है. यह उनके व्यक्तित्व की ‘गहराई’ को दिखाता है. मोदी जी तो ‘यूरोप विजय’ करके स्वदेश विजय के लिए पुनः आ चुके हैं. उधर बुलडोजर जी भी अपनी ‘विजय यात्रा’ पर निकल चुके हैं. उनके दौरे का कार्यक्रम भी सामने आ चुका है. दिल्ली में कहां-कहां, कब-कब वे पदार्पण करेंगे, इसका नौ दिवसीय कार्यक्रम दिल्ली के अखबारों आदि पर प्रकाशित हुआ था. यह दौरा मोदी जी की यूरोप यात्रा से किसी भी सूरत में कम महत्वपूर्ण नहीं होगा.

मोदी जी कि तरह बुलडोजर जी ने भी तय किया है कि वह यात्रा के बाद कोई प्रेसवार्ता नहीं करेंगे, केवल वक्तव्य जारी करेंगे. वैसे योजनानुसार अभी तक उनका तीन दिन का कार्यक्रम संपन्न हो जाना था मगर सुरक्षा प्रबंधों के अभाव में वह कल से अपनी यात्रा चर्चित शाहीनबाग से आरंभ करेंगे (बेचारों का दुर्भाग्य कि फिलहाल अदालत आड़े आ गई). उनके लिए भी उतने ही सुरक्षा प्रबंध होंगे, जितने मोदी जी के लिए होते हैं. फर्क यह है कि मोदी जी पिछले आठ सालों में कभी शाहीनबाग नहीं आए मगर बुलडोजर जी आ रहे हैं.

कुछ कहते हैं कि जहां-जहां मोदी जी को दिल्ली में नहीं जाना चाहते, वहां-वहां बुलडोजर जी भेजे जा रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री जी पर कुछ इलाकों को उपेक्षित छोड़ देने का आरोप न लगे. इतनी दयानतदारी वह दिखा रहे हैं. ऐसी उदारता आजकल ढूंढें भी नहीं मिलती ! एक तरह से उनका कर्तव्य भी बनता है कि वह दिल्ली में रहने का कर्ज उतारने के लिए कम से कम इतना तो करें ! सभी इलाकों के लोगों का किसी न किसी रूप में खयाल रखें.

इसे नगर निगम चुनाव की तंगनजरी से देखना गलत होगा. मोदी जी तंगनजरी के सख्त खिलाफ हैं. गरीबों-अल्पसंख्यकों का तो वह विशेष खयाल रखते आए हैं कि उन्हें किसी प्रकार का कष्ट न हो. खुद बड़ी से बड़ी तकलीफ़ सह लेंगे मगर उनके किसी कदम से किसी चींटी को भी तकलीफ़ हो जाए तो उन्हें रात भर नींद नहीं आती. वैसे भी मोदी जी ने संविधान की शपथ ली है, इसलिए वे सबकुछ भूल सकते हैं मगर सबका साथ, सबका विकास वह भूल नहीं सकते. उनके अपने तरीकें हैं ऐसा करने के.

अब जिसे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान दिया गया है, उसका भी और विकास करना है तो कैसे करें ? उस पर बुलडोजर चलवाकर करते हैं. जिसे सरकार या नगरपालिका-नगरनिगम ने दुकान चलाने का अधिकार दिया है, उसका भी इसी पद्धति से विकास करते हैं. विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. कोई इससे वंचित रह जाए, यह उन्हें सहन नहीं. चाहे इसके लिए एलआईसी को घाटे में क्यों न बेचना पड़ जाए !

वैसे अभी केवल दक्षिण दिल्ली के दौरे का कार्यक्रम ही सामने आया है. जरूरी नहीं, पूरी दिल्ली का कार्यक्रम इसी प्रकार प्रकाशित हो. वह औचक दौरा करने के पक्ष में अधिक रहते हैं, जैसा कि आपने दिल्ली में भी पहले देखा है. दृष्टिकोण यह है कि ऐसा न हो कि कोई गरीब अपना सामान बुलडोजर जी की निगाह से बचा ले और विकास से वंचित रह जाए वरना औचक निरीक्षण का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा. बिस्किट, टॉफी, पानमसाला, फल, सब्जी, ठंडे पानी, कोकाकोला आदि की बोतलें लोग सुरक्षित घर ले जाएं ! रेहड़ी बचा लेंं. खोखा बचा लें. साइकिल बचा लें. प्लास्टिक की शीट, टेबल सब बचा लें तो सबका साथ, सबका विकास कैसे होगा ?

बुलडोजर जी उनमें हैं, जो कठिन परिश्रम और में विश्वास रखते हैं. कोई उनके काम को आसान बना दे, यह उन्हें पसंद नहीं. वह खतरों के खिलाड़ी हैं. यही वजह है कि अभी वह इतनी चर्चा में हैं. उन्हें कुछ बचने नहीं देना है. बचाओगे तो फिर से 300-500-700 की रोज की कमाई करना शुरू कर दोगे. रोटी रोज खाने लगोगे. बच्चों को स्कूल भेजने लगोगे. बच्चों के लिए बड़े सपने देखने लगोगे. ये गलती बुलडोजर जी करने नहीं देंगे. आखिर मोदी जी के कल्याणकारी राज्य के सच्चे प्रतिनिधि जो हैं !

और अब बुलडोजर जी शुद्ध सांप्रदायिक भी नहीं रहे. वह सेकुलरिज्म की रक्षा के लिए भी सन्नध्द हैं. बुलडोजर रवि गुप्ता की पान की दुकान पर भी सफाया करने जाते हैं और अनुज कुमार की गुमटी पर भी. और बाकी किन किन की गुमटियों, घरों, धर्मस्थलों पर आमतौर पर चलता है, यह बताने की जरूरत नहीं. इससे सिद्ध है कि न बुलडोजर हिंदूवादी है, न वह जिनके प्रतिनिधि हैं. इसी कारण उनका प्रमोशन हुआ है. पहले उनका दायित्व उत्तर प्रदेश तक सीमित था, अब अखिल भारतीय है. तो आइए बुलडोजर जी शाहीनबाग. आप और प्रसिद्ध हो जाइए ! बस इतना खयाल रखिएगा कि आपका सीना 57 इंची न हो जाए !

दिमाग की तालाबंदी

सरकार इस बात से बहुत परेशान थी कि लोग दिमाग का इधर अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं, जबकि यह उसका विशेषाधिकार है. इस कारण विकास के काम में बाधा पड़ रही है, जबकि सरकार का कहना है कि वह सबकुछ लोगों के लिए कर रही है, अपने लिए नहीं. विकास के दुश्मन, देश के दुश्मन हैं. सरकार के सामने दो विकल्प थे- या तो वह विकास से पीछे हट जाए या लोगों के दिमाग की तालाबंदी कर दे !

विकल्प कठिन थे. जहां तक सरकार का सवाल है, वह लोगों का सांस लेना रोक सकती थी मगर विकास नहीं रोक सकती थी. अब रास्ता एक ही बचा था- दिमाग की तालाबंदी. क्या सरकार इसमें सफल हुई ? समाचारों और विज्ञापनों से लगता है कि सरकार सफल हुई.

मुझे मालूम है कि सरकार-विरोधी, इन सरकारी समाचारों और विज्ञापनों पर भरोसा नहीं करते है. इनकी वजह से सरकार के करोड़ों रुपये के विज्ञापन बर्बाद हो रहे हैं और ये हैं कि इन्हें इसकी परवाह नहीं है. सरकारी धन, तुम्हारे कारण बर्बाद हो रहा है, यह तो सोचो !

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

Donate on
Donate on
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…