एक अप्रवासी भारतीय काफी समय बाद भारत वापस लौटता है. एयरपोर्ट पर उतरते ही उसको लेने आये अपने भाई से बोलता है –
अप्रवासी – ‘यहां बुलेट ट्रेन चलने लगी क्या ?’
भाई – ‘नहीं.’
अप्रवासी – ‘सौ स्मार्ट सिटी बन गई क्या ?’
भाई – ‘नहीं.’
अप्रवासी – ‘15 लाख मिल गये क्या ?’
भाई – ‘नहीं.’
अप्रवासी – ‘पर वो तो कनाडा जाकर बोल रहा था कि A में से स्क्वायर निकल गया है और B का भी स्क्वायर हो गया. एक्स्ट्रा 2AB निकल आया है. आखिर बना क्या है फिर ?’
भाई – ‘टॉयलेट.’
- आलोक त्रिपाठी रंजन
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]