ये उम्र जेल जाने का नहीं है
ये उम्र पुलिस की हिरासत में बिताने का नहीं है
ये उम्र तो अपना अनुभव और ज्ञान बांटने का है
नई पीढ़ी को रास्ता दिखाने का है
मैंने पूछा राजद्रोह के आरोप में कैद
बुढ़े कैदी से तो
उसने कहा यही तो कर रहे थे हम
तुम्हें पता नहीं राजा को पसंद नहीं
बुढ़े अपना कर्तव्य निभाएं
हम उसी की कीमत चुका रहे हैं
अब हम ठहरे बुढ़े
भला ये भी नहीं करेंगे तो
क्या करेंगे तुम्हीं बताओ हमें ?
मैं चुप हो गया और सोचने लगा
क्या ज्ञान और अनुभव को भी
कैद किया जा सकता है ?
तब तो ये सभी बुढ़ों को जेल में डाल देंगे
और देश को बुढ़ाविहीन कर देंगे
इतिहास में शायद
यह पहली बार हो रहा है कि
बुढ़ों से किसी राज्य को इतना
खतरा है कि वह उनके खोखने और
बोलने से डर रहा है
कि कहीं कोई बुढ़ा थूक न दे उसके मुंह पर
इसलिए अपना मुंह बचाने के लिए
वह बुढ़ों की मुंह बंद करा रहा है !
- विनोद शंकर
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]