जब धर्म के नाम पर नफरतों की होड़ चल रही हो. जब धर्म के नाम पर सिर्फ मेरा धर्म महान बताने की प्रतियोगिता चल रही हो, ऐसे में कुछ फोटो आपको सुकून देते हैं. एक देश किसी एक बहुसंख्यक जमात या समुदाय का नहीं होता, वह देश तभी कहलाता है जब वह हर समुदाय की भावनाओं का सम्मान करे. हो सकता है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का दिल अंदर से काला हो लेकिन वह दिवाली वाले दिन पाकिस्तान के सबसे अल्पसंख्यक समुदाय के साथ दिवाली मनाते मिले.
पाकिस्तान के हिंदू नेता रमेश कुमार ने ये फोटो जारी किया है, जो न तो फोटोशॉप हैं और न फर्जी हैं. पाकिस्तान के सारे कट्टरपंथी जब इमरान के खिलाफ मार्च निकाल रहे हैं, धरने दे रहे हैं, इमरान उसकी परवाह किये बिना दिवाली मनाने पाकिस्तानी हिंदुओं के बीच जा पहुंचे.
Chairman Imran Khan cutting the Diwali Cake with everyone on #PTI4InterFaithHarmony day yesterday pic.twitter.com/YgIoRxZuZs
— PTI (@PTIofficial) October 20, 2014
सियाचिन या देश के किसी इलाके में अपने समुदाय के लोगों के साथ त्यौहार मनाना और बात है और किसी विपरीत समुदाय के बीच घुल-मिलकर त्यौहार मनाना और बात है. मुझे मालूम है कि यह बात चुभेगी जिन्हें समुदाय विशेष की टोपी से नफरत हो. वह दूसरों के साथ त्यौहार मनाने की खुशी को क्या महसूस करेंगे. कुछ तस्वीरें नफरतों को हवा देती हैं तो कुछ तस्वीरें माहौल बदल देती हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों का दूसरे समुदाय के त्यौहारों में शामिल होने की परंपरा गौरवशाली है. नवाज शरीफ अपने कार्यकाल में दिवाली के कार्यक्रमों में शामिल होते रहे. बेनजीर भुट्टो और उनके पिता जुल्फिकार अली भुट्टो तो खैर इस मामले में बहुत आला रहे.
त्यौहार समुदायों को आपस में जोड़ने और खुशियां बांटने के लिए ही बने हैं. मुसलमानों के कुछ फिरकों में इस समय गम की तारीखें होने के बावजूद उन्होंने दिवाली की मुबारकबाद देने में परहेज नहीं किया. अभी कई त्यौहार आयेंगे और कुछ बनावटी त्यौहारों का सृजन भी बहुत जल्द होने वाला है लेकिन ऐसी तस्वीरें आप शायद ही देख पायें.
- युसूफ किरमानी
Read Also –
कमलेश तिवारी की हत्या : कट्टरतावादी हिन्दुत्व को शहीद की तलाश
ज़किया ज़ाफरी : अंधेरे में रोशनी की एक झलक
अमित शाह का इतिहास पुनरलेखन की कवायद पर भड़के लोग
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]