Home गेस्ट ब्लॉग भारत में राष्ट्रद्रोही कौन है ?

भारत में राष्ट्रद्रोही कौन है ?

15 second read
0
0
982

भारत में राष्ट्रद्रोही कौन है ?

हिमांशु कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ताहिमांशु कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता

भारत एक राष्ट्र नहीं था. भारत एक राष्ट्र अंग्रेजों के जाने के बाद भारत के संविधान के लागू होने पर सन 1950 को बना. उससे पहले भारत में एक धर्म का शासन कभी नहीं रहा. भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं था. हिंदू शब्द तो बहुत नया है. भारत में कभी एक धर्म भी नहीं था.

भारत में हज़ारों धर्म थे. हजारों मान्यताएं थीं. हजारों समुदाय थे. भारत का एक इतिहास नहीं है. भारत के हजारों इतिहास हैं. जितने समुदाय, उतने इतिहास हैं.  उन समुदायों के इतिहास को दबा दिया गया. आक्रमणकारी पुरोहितों और राजाओं के इतिहास को भारत का इतिहास कह कर पढ़ाया जा रहा है.

इन आक्रमणकारियों की संस्कृति को भारत की संस्कृति कह कर उसे बाकी के समुदायों पर थोपने की कोशिश की गयी. आज़ादी के बाद सभी समुदायों की बराबरी ना हो जाए, इसलिए इस आक्रमणकारी शासक तबके नें एक चालाक राजनीति खेली. इन्होनें भारत की राजनीति को साम्प्रदायिक खेल में उलझा दिया.




आज़ादी मिलते ही गांधी की हत्या कर दी गयी. बाबरी मस्जिद में राम लला की मूर्ती रख दी और कहा कि भारत की राजनीति का उद्देश्य बराबरी की राजनीति नहीं है बल्कि भारत की राजनीति का लक्ष्य हिंदू प्रभुत्व प्राप्त करना और मुसलमानों को बढ़ने से रोकना है. तब से भारत की राजनीति को इस तरफ ले जाने की कोशिशें शुरू कर दी गयी.

आज हम वहाँ पहुच चुकें हैं जहां यह नफरत की राजनीति सत्ता पर कब्ज़ा कर चुकी है. मोदी को इसलिए नहीं चुना गया कि उसने गुजरात में बहुत विकास किया था बल्कि इसलिए चुना गया कि उसने मुसलमानों को मारा था. अगर भारत के बहुसंख्य वर्ग को दूसरे बड़े समुदाय के खिलाफ़ नफरत के आधार पर राजनैतिक तौर पर संगठित किया जाता है और उसे कोई पार्टी अपनी राजनीती का केन्द्रीय मुद्दा बनाती है तो साफ़ समझ लीजिए कि वह पार्टी राष्ट्र के टुकड़े करने की तरफ देश को ले जा रही है.




अम्बेडकर साहब ने कहा था कि भारत अभी एक राष्ट्र बन रहा है. इण्डिया इज़ के नेशन इन मेकिंग अगर यहाँ के सभी समुदाय एक दूसरे के साथ रहना नहीं सीख पाए तो एक राष्ट्र के तौर पर भारत का अस्तित्व समाप्त भी हो सकता है.

मत भूलिए कि सोवियत संघ जैसी महाशक्ति पन्द्रह टुकड़ों में बंट गयी. भारत एक राष्ट्र के रूप में तभी तक रह सकता है. जब यहाँ की राजनीती का मुख्य मुद्दा सभी समुदायों की एकता और सभी को एक सामान न्याय होगा. किसी समुदाय का प्रभुत्व बनाना और किसी दूसरे समुदाय को आतंकवादी और देशद्रोही कह कर बदनाम करने की राजनीति करने वाले ही राष्ट्र के शत्रु साबित होंगे. इस लिहाज़ से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ही असली राष्ट्रद्रोही संगठन हैं. इन संगठनों से भारत को बचाना ही भारत के अस्तित्व को बचाए रखने की गारंटी है.




Read Also –

मोदी है तो मोतियाबिंद हैः देश से 200 टन सोना चोरी ?
‘जब बच्चे घर से बाहर निकलने में डरें’
साम्प्रदायिक और जातिवादी कचरे का वैचारिक स्रोत क्या है ?
स्युडो साईंस या छद्म विज्ञान : फासीवाद का एक महत्वपूर्ण मददगार
चुनाव बहिष्कार ऐलान के साथ ही माओवादियों ने दिया नये भारत निर्माण का ‘ब्लू-प्रिंट’
आरएसएस हिन्दुत्‍ववादी नहीं, फासीवादी संगठन है




प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]




Load More Related Articles

Check Also

माओवादी आंदोलन में गुमुदावेली रेणुका का जीवन और शहादत

31 मार्च को दक्षिण छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने ठंडे दिमाग़ से पकड़ कर हत्या दिय…