Home ब्लॉग 66 वरिष्ठ नौकरशाहों का रीढ़विहीन चुनाव आयोग के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र

66 वरिष्ठ नौकरशाहों का रीढ़विहीन चुनाव आयोग के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र

38 second read
0
0
606

66 वरिष्ठ नौकरशाहों का रीढ़विहीन चुनाव आयोग के खिलाफ राष्ट्रपति को पत्र

एक ओर लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने जोरों पर है तो वहीं दूसरी ओर चुनावी आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है.लोकसभा-2019 के चुनाव की पूर्व-बेला में आचार-संहिता के उल्लंघन के मामलों में दुनिया भर में अपनी तटस्थता और प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध भारत का राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग फिलवक्त पक्षपात के गंभीर आरोपों के कठघरे में खड़ा है. चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ भाजपा का पक्षधर होने के आरोप कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष की राजनीतिक खामोखयाली नहीं है. देश की अखिल भारतीय सेवाओं के 66 पूर्व वरिष्ठ नौकरशाहों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए है.




निष्पक्ष चुनाव कराना आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी है, लेकिन उसकी सत्तोन्मुखी पक्षधरता के मद्देनजर उन सभी लोगों में चिंता व्याप्त है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर संवेदनशील हैं. राष्ट्रपति को संबोधित पत्र में आचार-संहिता के पालन में आयोग की भूमिका को लेकर 66 वरिष्ठ पूर्व नौकरशाहों ने गहरी चिंता जताई है. चुनाव आयोग के कामकाज पर पूर्व नौकरशाहों की गैर-राजनीतिक आपत्तियों का यह घटनाक्रम हालात की गंभीरता को रेखांकित करने के लिए पर्याप्त है.

राष्ट्रपति को लिखे गये पत्र के अनुसार ‘केन्द्र-सरकार की राजनीतिक हठधर्मिता ने संवैधानिक संस्थाओं के सारे तटबंध तोड़ दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारुढ़ भाजपा के खिलाफ आचार-संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के प्रति चुनाव आयोग के ढीले-ढाले रुख से स्पष्ट हो जाता है कि आयोग का रूझान क्या है ? लोकतंत्र में भरोसा रखने वाले सभी लोग और संस्थाएं चुनाव-आयोग के रवैये से चिंतित हैं. सवाल यह है कि क्या आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी को आचार-संहिता के दायरों से बाहर कर दिया है ?’

ak

आयोग की शिकायत में राष्ट्रपति का ध्यान उन शिकायतों की ओर खासतौर से आकर्षित किया गया है, जो प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक आचरण से जुड़ी है. ‘ऑपरेशन-शक्ति’ के दौरान एंटी सैटेलाइट मिसाइल के परीक्षण के बाद प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर मोदी भी सवालों के कठघरे में हैं. नौकरशाह मोदी पर बनी बॉयोपिक फिल्म, वेब-सीरीज और नमो-टीवी के जबरिया प्रसारण पर आयोग की अनदेखी और निष्क्रियता को भी न्याय-संगत नहीं मानते हैं. साथ ही ‘मोदी, ए कॉमनमेन्स जर्नी’ जैसे प्रायोजित टीवी-शो के पांच एपीसोड का दूरदर्शन पर प्रसारण भी चैंकाने वाला और मर्यादाहीन है.




पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई भाजपा-नेताओं के भाषणों का जिक्र है, जो देश मे विभाजन और सांप्रदायिक विद्वेष को बढ़ाने वाले हैं. भारतीय सेना को मोदी-सेना कहने पर आयोग द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महज चेतावनी देने की कार्रवाई को भी अपर्याप्त माना है. ऐसे कई मामलों का पत्र में उल्लेख है. वर्धा में भाजपा की रैली कि संबोधित करते हुए तो मोदी ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं की सभी हदों को तोड़ दिया है कि ‘कांग्रेस ने हिंदुओं का अपमान किया है. लोग कांग्रेस को दंडित करना चाहते हैं, इसी डर से कांग्रेस के नेता हिंदू वर्चस्व वाले संसदीय क्षेत्रों में चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं.’ राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने के संदर्भ में मोदी ने कहा कि ‘इसीलिए वो उन क्षेत्रों में पनाह ले रहे हैं, जहां बहुसंख्यक हिंदू अल्पसंख्यक हैं.’

पत्र में कहा गया है कि वर्धा के भाषण की शिकायत के बावजूद मोदी सेना के नाम पर वोट मांगने से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को लातूर, महाराष्ट्र की रैली में प्रधानमंत्री ने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ‘पहली बार मतदान करने वाले देश के युवा अपना पहला वोट देश के बहादुर जवानों को समर्पित कर सकते हैं.’ सच्चाई, ईमानदारी, निष्ठा और नागरिकों की राष्ट्र-भक्ति की चैकसी के लिए एका-एक चैकीदार बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के निर्वाचन आयोग की कारनामों और करतूतों की ओर पीठ फेर कर खड़े हैं. राष्ट्रवादी अवधारणाओं की अंधी आंधी में वो सभी पैमाने टूटते नजर आ रहे हैं, जो लोकतंत्र की आत्मा को आहत करते हैं. आयोग सत्तारूढ़ भाजपा के निर्धारित एजेण्डे पर काम कर रहा है.




नौकरशाहों ने कहा कि आयोग द्वारा इस तरह के बयानों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत थी लेकिन इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को हल्की फटकार ही लगाई. पत्र में कहा गया है कि हम अपने इस गहरे रोष को व्यक्त करने के लिए आपको पत्र लिख रहे हैं कि भारत का चुनाव आयोग, जिसका बड़ी चुनौतियों और जटिलताओं के बावजूद स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का एक लंबा और सम्मानजनक रिकॉर्ड रहा है, वह आज विश्वसनीयता के संकट से जूझ रहा है. समझा जाता है कि चुनाव आयोग की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और कार्यक्षमता से आज समझौता किया गया है. उन्होंने आंध्र प्रदेश में शीर्ष तीन पुलिस अधिकारियों और मुख्य सचिव तथा पश्चिम बंगाल में चार शीर्ष पुलिस अधिकारियों के तबादले का मामला भी उठाया. पत्र में कहा गया है कि तमिलनाडु में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है, जहां वर्तमान पुलिस महानिदेशक की गुटखा घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो जांच कर रहा है जबकि उन्हें पद से हटाने के लिए तमिलनाडु के विपक्षी दल बार-बार अपील कर रहे हैं.

राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने वाले नौकरशाहों में पूर्व विदेश सचिव शिवशंकर मेनन, दिल्ली के पूर्व उप-राज्यपाल नजीब जंग, पंजाब के पूर्व डीजीपी जुलियो रिबेरो, प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार और ट्राई के पूर्व चेयरमेन राजीव खुल्लर जैसी जानी-मानी हस्तियां शरीक हैं. मध्य प्रदेश के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर, पूर्व अतिरिक्त प्रमुख सचिव द्वय प्रवेश शर्मा और रश्मि शुक्ला शर्मा के नाम है. मप्र के अलावा अधिकारियों में उत्तर प्रदेश, बंगाल, राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, मणिपुर, तमिलनाडू, केरल, कर्नाटक, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के नाम हैं. इनके अलावा इंडोनेशिया, जापान, रोमानिया, बंगलादेश, नेपाल, म्यांमार, स्वीडन, ब्रिटेन के हाई कमिश्नर और राजदूतों के नाम भी शिकायतकर्ताओं में शरीक हैं.




वहीं, चुनाव आयोग द्वारा भाजपा की दलाली और विपक्षी दलों पर मिलने वाली छोटी-सी शिकायत पर भी तुरंत-फुरंत कार्रवाई की जा रही है. सामाजिक कार्यकर्त्ता हिमांशु कुमार बताते हैं कि चुनाव घोषित होने के बाद मोदी ने सरकारी टीवी पर आकर भाषण दिया, जिसके खिलाफ राजनैतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से शिकायत की. लेकिन चुनाव आयोग ने कह दिया कि मोदी ने कोई गलत नहीं किया ? अब भारतीय रेलवे सरकारी पैसे से चाय के गिलास पर मैं भी चैकीदार छाप कर भाजपा का प्रचार कर रही है. चुनाव घोषित होने के बाद नेता शादी में भी जाता है तो उस शादी का खर्चा चुनाव में जोड़ दिया जाता है. तीन दिन पहले सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज झारखंड में भुखमरी के खिलाफ भोजन के अधिकार पर आदिवासियों की एक गैर राजनैतिक सभा कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. कमाल की हालत बना दी गई है ?

उत्तराखंड में वामपंथी पार्टी के प्रत्याशी ने अपना चुनावी परचा छपवाने के लिए चुनाव अधिकारी से अनुमति मांगी तो सरकारी चुनाव अधिकारी ने मोदी, अमित शाह, नोट बंदी, राफेल, जीएसटी जैसे शब्दों को पर्चे से निकालने का आदेश दिया. हद है विपक्षी मोदी सरकार के कारनामों के खिलाफ पब्लिक में परचा नहीं बांट सकते और मोदी जनता के टैक्स के पैसे से भाजपा का प्रचार करेंगे.

हम कहते थे संघी सत्ता में आयेंगे तो लोकतंत्र नहीं रहेगा. देख लीजिये अपनी आंखों से. लोकतंत्र को बचाओ. इस बार भाजपा को कूड़ेदान में पहुंचाओ.




Read Also –

लोकसभा चुनाव 2019 : सुप्रीम कोर्ट के जजों, फिल्मकारों, लेखकों और वैज्ञानिक समुदायों का आम जनता से अपील
नामांकन पॉलिसी में बदलाव के खिलाफ जेएनयू में विरोध-प्रदर्शन और चुनाव के लिए आम संदेश
17वीं लोकसभा के चुनाव में खड़े तमाम प्रत्याशियों के नाम एक खुला पत्र
पोस्ट-ट्रूथ पॉलिटिक्स : दाव पर सदियों पुरानी कहावत ‘काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ती’
मौत और भय के साये में देश का मीडिया
पुलवामा में 44 जवानों की हत्या के पीछे कहीं केन्द्र की मोदी सरकार और आरएसएस का हाथ तो नहीं ?
चुनाव बहिष्कार ऐलान के साथ ही माओवादियों ने दिया नये भारत निर्माण का ‘ब्लू-प्रिंट’
अविश्वसनीय चुनाव से विश्वसनीय सरकार कैसे बन सकती है ?
भ्रष्ट भाजपा, चुनाव आयोग की दलाली और संदिग्ध समूची चुनाव प्रणाली




प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]




Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…