Home गेस्ट ब्लॉग भयावह आर्थिक संकट के बीच CAA-NRC की जद्दोजहद

भयावह आर्थिक संकट के बीच CAA-NRC की जद्दोजहद

48 second read
0
0
535

भयावह आर्थिक संकट के बीच CAA-NRC की जद्दोजहद

गृह मंत्री ने कहा है कि सरकार CAA पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी. कैसे हटे ? क्योंकि पीछे एक बड़ा गड्ढा जो है, जिसमें अर्थव्यवस्था लुड़की हुई, औंधे मुंह पड़ी है. ज़रा अर्थव्यवस्था का संकट देखें :

1. GST का कलेक्शन ₹1.2 लाख करोड़ कम रहने का अनुमान है.

2. GST काउन्सिल का अनुमान है कि केंद्र से राज्यों को जो compensation cess मिलना है, उसमें ₹63,200 करोड़ की कमी आ रही है, क्योंकि केंद्र के पास पैसा नहीं है.

3. ये कमी इस तथ्य के बावजूद है कि सरकार के पास पिछले दो सालों का जमा ₹47,229 करोड़ का अतिरिक्त यानि surplus compensation cess था.

4. रेटिंग एजेन्सी ICRA के अनुसार इस वर्ष राज्यों के रेवेन्यू में ₹2.2 लाख करोड़ की कमी रहने की उम्मीद है.

5. GST लागू करते वक्त ये माना गया था कि राज्यों का टैक्स कलेक्शन में प्रति वर्ष 14% वृद्धि होती है. इस साल पहले 7 महीने के डेटा के अनुसार ये सिर्फ़ 2% रह गयी है.

6. आय की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने रिज़र्व बैंक से ₹1.48 लाख करोड़ का इस साल का डिवीडेंड लिया था. साथ ही ₹28,000 करोड़ का अंतरिम डिवीडेंड भी लिया.

7. अब सरकार ने RBI की अगले साल की भविष्य की कमाई से ₹45,000 करोड़ का advance/interim dividend और मांंगा है.

8. केंद्र सरकार ने तेल कम्पनियों -ONGC, BPL, HPCL, GAIL, Oil India आदि से ₹19,000 करोड़ मांंगे हैं. तेल कम्पनियों का कहना है कि इतनी रक़म जुटाने के लिए उन्हें उधार लेना पड़ सकता है.

9. Coal India, Hindustan Aeronautics, NMDC, RITES, Engineers India, NBCC, MOIL – ये वो सरकारी कम्पनियाँ हैं, जिनसे सरकार interim dividend के रूप में ₹21,097 करोड़ मांंग रही है, जो उनके कैश रिज़र्व का क़रीब 50% है !

10. NMDC, NHPC, Oil India, BHEL, NALCO, NLC, Cochin Shipyard, KIOCL, ONGC अपने कैश रिज़र्व का प्रयोग सरकार से शेयर वापिस ख़रीदने के लिए कर रहे हैं, ताकि सरकारी ख़ज़ाना कुछ भर सकें.

11. देश में 4.1 करोड़ senior citizen का ₹ 14 लाख करोड़ फ़िक्स डिपॉज़िट में है. सरकार ने उनका तिमाही ब्याज 31 मार्च से खिसका कर 1 अप्रैल कर दिया है. इससे ये अब अगले वित्त वर्ष में जुड़ेगा, जो इस वित्त वर्ष का भार है.

12. मार्च, 15 से मार्च, 19 के बीच घरेलू क़र्ज़ GDP के 9% से बढ़ कर 11.7% हो गया था, जो इस साल और बढ़ने की शंका है. बढ़ती महंगाई, घटती ब्याज दर और बढ़ते घरेलू क़र्ज़ का एक मकड़जाल तैयार ही रहा है, जो retired लोगों के लिए और सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए.

13. इस साल सरकार विनिवेश से यानि सरकारी assets बेच कर एक लाख करोड़ रुपए की उम्मीद थी; लेकिन अब कुल ₹42,000 करोड़ यानि 40% ही रहने की उम्मीद है.

आर्थिक हालात इतने ख़राब हैं कि जो सरकारी सम्पत्ति आज तक जुटाई गयी है, उसे बेचना भी सम्भव नहीं हो रहा है.

14. Air India कोशिश के बाद भी बिका नहीं.
5G स्पेक्ट्रम का ख़रीदार नहीं. NHAI की सम्पत्ति बेचने का फ़ैसला, लेकिन अभी कुछ नहीं बिका. कुल लक्ष्य ₹1.05 लाख करोड़ था, लेकिन दिसम्बर तक ₹ 17,364 करोड़ ही आये. मंडी है, ख़रीदार कहांं हैं ?

15. केंद्र सरकार अपने वर्तमान खर्चे भी अगले वर्ष में खिसका रही है. Food Corporation of India (FCI) को अपने खर्चे के लिए क़र्ज़ लेने पर मज़बूर है और पेमेंट को स्थगित किया जा रहा है. सरकारी सिस्टम में deferred payment को खर्च में नहीं जोड़ा जाता है.

16. इस साल FCI की कुल देनदारी (liability)₹200,000 करोड़ होने की आशंका है. FCI जो फ़ूड सब्सिडी का खर्च वहन करती है, उस में ₹29,928 करोड़ की कमी है. यही नहीं, पूरी फ़ूड सब्सिडी FCI के पिछली देनदारियों के लिए इस्तेमाल होने की सम्भावना है.

17. फ़रवरी-मार्च में होने वाले non-plan बजट को सरकार ने स्थगित कर दिया है. ये कुल ₹200,000 करोड़ है. इतना पैसा अब सरकार इस वित्त वर्ष में खर्च नहीं करेगी.

इसका इकॉनमी पर क्या असर होगा? क्या इस खर्च का भार भी अगले साल में खिसकेगा ?

18. कुल मिला कर वास्तविक deficit इस साल के 3.3% लक्ष्य से बढ़ कर 5.5 % होने की उम्मीद है. इसे सरकार कैसे काम कर के दिखाएगी, वो पैसा फ़ौरी तौर पर कैसे जुटाया जाएगा, ये देखना है.

19. और इस सब आर्थिक मुसीबत के बीच सरकार की प्राथमिकतायें क्या हैं :

इंडिया गेट-संसद भवन के इलाक़े को तोड़ कर पुनर्निर्माण के लिए ₹13,000 करोड़ रुपये.

● NPR के लिए ₹ 4000 करोड़ रुपये.

●NRC यदि हुआ तो ₹50000 करोड़ रुपये.

– गुरदीप सिंह सप्पल

Read Also –

रेलवे सुरक्षा और निजीकरण
ब्रेनड्रेन : कौन दिमाग खपाए इन बातों पर ?
देश को 15-20 साल पीछे ले गई मोदी सरकार
भूख से बढ़ कर कोई सवाल नहीं
नरेन्द्र मोदी : जनता के पैसे पर मौज 

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…