Home गेस्ट ब्लॉग भाजपा या कांग्रेस दोनों से त्रस्त जनता को दर्शाने वाला चुनावी नतीजा

भाजपा या कांग्रेस दोनों से त्रस्त जनता को दर्शाने वाला चुनावी नतीजा

13 second read
0
0
667

भाजपा या कांग्रेस दोनों से त्रस्त जनता को दर्शाने वाला चुनावी नतीजा

नतीजों से जनता के बीच असंतोष को साफ़ तौर से देखा जा सकता है. भाजपा के दक्षिणपंथी/फासीवादी विचार को नाकारा पर साथ में ही कांग्रेस को भी पूरी तरह से बहुमत न मिलना, आम जन की बेचैनी को दिखा रहा है.

चुनाव के नतीज़े आने के बाद भाजपा और भक्तों में बेचैनी तो दिख रही है पर उनके स्वर में अभी भी वही साम्प्रदायिकता और धुर दक्षिणपंथ के तल्खी दीख रही है.

नतीजों से जनता के बीच असंतोष को साफ़ तौर से देखा जा सकता है. भाजपा के दक्षिणपंथी/फासीवादी विचार को नाकारा पर साथ में ही कांग्रेस को भी पूरी तरह से बहुमत न मिलना, आम जन की बेचैनी को दिखा रहा है.




चुनाव से कोई आमूल परिवर्तन नहीं होता लेकिन जैसा मार्क्स ने कहा है कि यह समर्थकों को गिनने का एक तरीका होता है. उस लिहाज से भाजपा के भक्तों को छोड़ दें तो समर्थकों की संख्या में हर राज्य में कमी दिखाई दे रही है लेकिन कांग्रेस के साथ भी जन सैलाब नहीं देखा जा रहा. इसका क्या मतलब निकल जा सकता है ? यही कि जनता के बीच दोनों पार्टियों के प्रति उदासीनता बढ़ती जा रही है, पर कोई विकल्प ना होने की वजह से उसके पास राक्षस और गहरे समुद्र में से ही एक को चुनने की मजबूरी है.

छोटी पार्टियों को मिले वोट और सीट भी इस बार के चुनावों में गौर करने वाली बात रही है. हालांकि अधिकांश छोटी पार्टी या तो कांग्रेस से या भाजपा से ही टूट कर निकली है और उनकी ’घर वापसी’ की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन इसमें जनता कितनी जिम्मेदार है, यह हम सभी जानते हैं.




संसदीय वाम को राजस्थान में 2 सीट का मिलना और उसके दो एनी जगहों पर आशा के विपरीत प्रदर्शन भी दर्शाता है कि मीडिया के लाख कहने के बावजूद गरीबों के बीच लाल झन्डा का मोह भंग नहीं हुआ है. इन संसदीय वाम पार्टियों के पास मौका है और था कि भाजपा-कांग्रेस से परे एक जन विकल्प को पेश करने का लेकिन यह मौका हर बार की तरह ही वे गवां बैठे और आगे भी गवाएंगे इसकी पूरी गारंटी ली जा सकती है.




Read Aslo –

चुनाव नतीजे, भक्त गवर्नर, और वामपंथी
भारतीय किसानों का घोषणा पत्र
छल-प्रपंच के आवरण में लिपटी आस्था का चुनावी ब्रह्मास्त्र





प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

चूहा और चूहादानी

एक चूहा एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी…