Home ब्लॉग आशा की किरण आम आदमी पार्टी

आशा की किरण आम आदमी पार्टी

2 second read
1
0
695

भारतीय राजनीतिक पटल पर नया आयाम गढ़ते हुए आम आदमी पार्टी ने अद्भूत विश्वसनीयता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की है. अपनी स्थापना के महज 4 साल के छोटे से कार्यकाल में आम आदमी पार्टी जनता के उम्मीदों को पर लगा दी है. आम जनता धारा में चल रही पार्टी से जहां न केवल उब चुकी थी वरन् सारे उम्मीदों को खो चुकी थी. ऐसे में उम्मीदों के किरणों को जगाया आम आदमी पार्टी ने और उसके संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने. अपनी विशाल बहुमत के साथ दिल्ली की अधूरी सत्ता पर स्थापित आम आदमी पार्टी के दो सालों के कार्यकाल में देश के समूची जनता बड़े ही आशा और उम्मीद के सहारे देख रही है. आईये देखते हैं आम आदमी पार्टी ने अपने दो साल के छोटे कार्यकाल में कौन से कामों ने उम्मीद के किरणों को हवा दी है, इसके बावजूद के भाजपा ने अपनी और समूची राज्य की मशीनरी को केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को रोकने और बदनाम करने की जी तोड़ कोशिश की है.

  • मुख्यमंत्री बनते ही बिजली बिल आधे कर दिये. पहले ये बिल हर छः महीने के बाद कुछ प्रतिशत बढ़ ही जाता था.
  • बीस हजार लीटर पानी को मुफ्त कर दिया.
  • पानी के पुराने तथा भारी बिलों को माफ कर दिया.
  • केजरीवाल के कार्यकाल में दिल्ली देश का पहला राज्य बना जहां एक भी किसान ने आत्महतया नहीं की.
  • देश के इतिहास में पहली बार किसानों को बीस हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया.
  • केजरीवाल ने अधिग्रहण की जाने वाली किसानों की जमीन की कीमत 40 लाख से बढ़ाकर साढ़े तीन करोड़ रूपया कर दिया.
  • भ्रष्टाचार पर रोक लगाया और 250 करोड़ रूपये में बनने वाले पुल को महज 150 करोड़ रूपये में बना कर 100 करोड़ रूपये बचा लिये, जो भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है.
  • 850 रूपये के दो फ्लाई-ओवर को केवल 600 करोड़ रूपये में बनाकर 250 करोड़ रूपये बचा लिये.
  • पटपड़गंज चैपाल निर्माण के प्रोजेक्ट में कुल 68 लाख रूपये बचाये.
  • कई झुग्गी-झोपड़ियों तक पानी पहुंचाया तथा कई झुग्गी-झोपड़ियों की जगह नए घर बना कर दिए.
  • यमुना की सफाई शुरू की.
  •  पहली बार यमुना आरती की शुरूआत की.
  • आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत की.
  • पूरे दिल्ली में साल के अंत तक एक हजार ऐसी ही मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने का योजना है.
  • पूरी तरह एयरकंडिशनर मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज की शुरूआत हो गई.
  • आम आदमी पाॅली-क्लीनिक की शुरूआत साल के अंत तक 100 तैयार की जायेगी.
  • मोहल्ला और पाॅली क्लीनिक में होगा बेहतरीन और मुफ्त इलाज.
  • शिक्षा का बजट पांच हजार करोड़ रूपये से बढ़ाकर दुगुना दस हजार करोड़ रूपये का दिया गया. दिल्ली में शिक्षा पर बजट का 25 प्रतिशत है, पूरे अन्य राज्यों में महज 10 प्रतिशत है.
  • 8000 नये वर्ग कक्ष बनकर तैयार जो तकरीबवन 200 नये स्कूल के बराबर है.
  • आधुनिक तरीके से सरकारी स्कूलों का निर्माण किया गया जो प्राईवेट स्कूलों से कई गुना बेहतर है.

इस तरीके से केजरीवाल ने देश भर के लोगों के बीच जो उम्मीद की लौ जलाई है, वह शायद बहुत आगे तक जायेगी और अनेक मिथकों को तोड़ेगी.

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

One Comment

  1. cours de theatre paris

    September 30, 2017 at 2:12 pm

    I value the article post.Really thank you! Cool.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

चूहा और चूहादानी

एक चूहा एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी…