Home ब्लॉग दूसरों के मौत पर हंसने वाली वो भक्तन थी

दूसरों के मौत पर हंसने वाली वो भक्तन थी

1 min read
0
0
4,016

[ भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में पुलिस की गोली से मारे गये एप्पल कंपनी के एरिया मैंनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी आज उसी खून में डूब गई जिसका वह बढ़चढक़र समर्थन करती थी और भाजपाई गुंडों के हाथों मारे जाने वाले लोगों पर हंसती और हत्यारों का समर्थन सोशल व अन्य मीडिया के माध्यम से करती थी. सौशल मीडिया पर सक्रिय युवा फरीदी अल हसन तनवीर अपनी पैनी धार से यह बताने में सफल हुये हैं कि भाजपाई गुंडों का समर्थन करनेवाले भी भाजपाइयों के गुंडों से नहीं बच पायेंगे. उन्हें भी खून के आंसू रोना होगा. प्रस्तुत है यह आलेख ]

दूसरों के मौत पर हंसने वाली वो भक्तन थी

वो भक्तिन थी!

वो रोहित वेमुला की मौत पर हंसती थी!

वह भाजपा समर्थक थी!

वह अख़लाक़, पहलू, जुनैद, अफराज़ूल की हत्यायों का समर्थन करती थी!

वह कन्हैया को पीटे जाने, खालिद को देशद्रोही कहने और नजीब को गायब कर देने की हिमायती थी!

वह JNU शट डाउन को ट्रेंड करती थी.

उसने आसिफा के बलात्कार को कश्मीर ब्राह्मण के साथ हुए अत्याचार का बदला बता जस्टिफाई किया था.

वह चंदन गुप्ता जैसे दंगाई को शहीद का दर्जा दिलवाना चाहती थी.

उसने न केवल गौरी लंकेश की हत्या का जश्न मनाते ट्वीट्स को गर्व से वायरल किया था बल्कि वह सत्ताधारी सांसदों विधायकों के द्वारा अपनी ही धर्म और जाति की मासूम लड़कियों के बलात्कार के पाप को भी राष्ट्रवादी करार दिया करती थी.

वह शेल्टर हाउसेस की मासूम लड़कियों के यौन शोषण में लिप्त बृजेश ठाकुरों, मिश्रानियों, शर्माओ और तिवारियो के नामों को सामने के आने को ब्राह्मणवादी श्रेष्ठता पर एक हमला जैसा ही मानती थी. वह विक्टिम को ही दोषी ठहरा देने की हिमायती थी.

उसने खुद नेशनल टीवी पर क़ुबूल किया है कि वह ब्राह्मणवादी मनुवादी हिंदुत्ववादी दक्षिणपंथी राजनीतिक दलों की समर्थक थी.

वह आधुनिक काल में रामराज्य की स्थापना की पक्षधर थी.

और फिर रामराज्य ने एक दिन उसका विवेक उससे छीन उसकी मांग में वैधव्य की राख भर दी.

रामराज्य की कल्पना में ही खोई रहने वाली ‘कल्पना’ आज अपने विवेक की हत्या के हर्जाने की कीमत में रामराज्य वाली सरकार से रूपईया एक करोड़ चाहती है !

योगी सरकार के मंत्री का बयान ः

चश्मदीद गवाह सना खान का बयानः

कल रात से पुलिस मेरे साथ है.. सिपाहियों ने अचानक से गाड़ी रुकवाई. विवेक सर ने सन्नाटे में गाड़ी नहीं रोकी,
बाइक के पहिए पर गाड़ी चढ़ गई, सामने से सिपाही ने गोली मार दी बिना कुछ कहे विवेक सर को गाली मार दी
विवेक के चिन पर गोली लगी थी, गोली मारकर दोनों पुलिसकर्मी फरार हो गए

गोली लगने के बाद गाड़ी आगे टकरा गई, अस्पताल में इलाज नहीं, बयान हो रहा था. मैं कल फोन नहीं ले गई थी, ट्रक वालों से फोन मांग रही थी कुछ देर में दोबारा पुलिस आई थी.

पुलिस एम्बुलेंस को कॉल कर रही थी, मैंने कहा पुलिस गाड़ी से ही ले चलो. पुलिस लोहिया अस्पताल विवेक सर को ले गई।।

मृतक विवेक तिवारी के बेटी का बयानः

विवेक तिवारी के बेटी का बयान

Posted by Rohit Sharma on Saturday, September 29, 2018

Read Also –

मोदी का गुजरात मॉडल : हत्या, चोरी, आर्थिक अपराध कर देश से भाग जाना है
रामराज्य : गुलामी और दासता का पर्याय
गालीबाजों के मुखिया मोदी का सोशल मीडिया पर “ज्ञान”
भीमा कोरेगांवः ब्राह्मणीय हिन्दुत्व मराठा जातिवादी भेदभाव व उत्पीड़न के प्रतिरोध का प्रतीक

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

[ प्रतिभा एक डायरी ब्लॉग वेबसाईट है, जो अन्तराष्ट्रीय और स्थानीय दोनों ही स्तरों पर घट रही विभिन्न राजनैतिक घटनाओं पर अपना स्टैंड लेती है. प्रतिभा एक डायरी यह मानती है कि किसी भी घटित राजनैतिक घटनाओं का स्वरूप अन्तराष्ट्रीय होता है, और उसे समझने के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देखना जरूरी है. प्रतिभा एक डायरी किसी भी रूप में निष्पक्ष साईट नहीं है. हम हमेशा ही देश की बहुतायत दुःखी, उत्पीड़ित, दलित, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हैं और उनकी पक्षधारिता की खुली घोषणा करते हैं. ]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

चूहा और चूहादानी

एक चूहा एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी…